Sikh For Justice Threatens: देश 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannu) ने आतंकवादी हमले को अंजाम देने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने 2023 में पंजाब को भारतीय कब्जे से मुक्त करने का दावा किया।
पन्नू (Gurupatwant Singh Pannu) ने वीडियो में कहा गया कि 26 जनवरी को घर के अंदर रहें, या आपको SJF द्वारा विफल कर दिया जाएगा। दिल्ली हमारा लक्ष्य होगा और हम खालिस्तान का झंडा फहराएंगे। उन्होंने लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले को 5,00,000 डॉलर देने की भी पेशकश की।
वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत
धमकी मिलने के बाद वकील विनीत जिंदल (Lawyer Vineet Jindal) ने एसजेएफ और पन्नू के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। विनीत जिंदल ने एक बयान में कहा कि मैं यह देखकर हैरान रह गया कि ये खाते देश का है, लेकिन देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक हालिया वीडियो साझा किया, जिसमें 26 जनवरी 2023 को दिल्ली में आरडीएक्स हमले की धमकी दी।
गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में घोषित आतंकवादी
जिंदल ने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में घोषित आतंकवादी है और एसजेएफ एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। मैं आपसे दिल्ली के निवासियों को मारने की धमकी देने के लिए गुरपतवंत सिंह पन्नू और एसएफजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध कर रहा हूं।
दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध के बारे में सूचित करने की अपील की
पिछले साल पंजाब पुलिस ने पन्नू को देश में समुदायों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने की कोशिश करने और पंजाब में शांति भंग करने की साजिश रचने के लिए बुक किया था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले शहर में गश्त और आतंकवाद रोधी उपाय तेज कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध के बारे में सूचित करने की अपील की है।