लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस फेसबुक पोस्ट में उसने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी लिया था। पोस्ट में यह भी लिखा था कि यह हत्या विक्की मिद्दुखेड़ा और उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला है। ऐसे में जान लेते हैं कि आखिर कौन है गोल्डी बराड़ जिसने अपने अंतरराष्ट्रीय क्राइम सिंडिकेट की मदद से मूसेवाला की कथित तौर पर हत्या करवा दी।
कौन हैं गोल्डी बराड़: पुलिस डोजियर के अनुसार, गोल्डी बराड़ का पूरा नाम सतिंदरजीत सिंह है। गोल्डी बराड़ का जन्म पंजाब के मुक्तसर साहिब में साल 1994 में हुआ था और उसने बीए की डिग्री हासिल की है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। बराड़, राज्य में बिश्नोई द्वारा चलाए जा रहे रंगदारी रैकेट में शामिल था। फिलहाल कनाडा में रह रहे बराड़ का नाम कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में भी सामने आया था। हाल ही में इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की है।
A+ कैटेगरी का गैंगस्टर और दर्जनों केस: डोजियर के अनुसार, गोल्डी बराड़ ए+ कैटेगरी (A+ Category) का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। इसी डोजियर में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 12 सहयोगियों के बारे में भी जानकारी है। इसमें राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का भी नाम है। ये वही नेहरा हैं, जिसे सलमान खान को मारने की साजिश रचते हुए पकड़ा गया था। पंजाब में गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे कुल 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि चार मामले ऐसे हैं जिनमें वह बरी हो चुका है।
किनसे है दुश्मनी: पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दबदबा रखे वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी मारे जा चुके गैंगस्टर दविंदर बंबिहा व कौशल गिरोह के बीच रही है। गोल्डी बराड़ बिश्नोई का करीबी है और उसी के इशारे पर रंगदारी का रैकेट चला रहा था। दोनों गिरोह के बीच पिछले कुछ सालों से कई बार खूनी गैंगवार हो चुकी है।
मूसेवाला हत्या में बराड़ की संलिप्तता: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भावरा ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या का संबंध यूथ अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या से है। गोल्डी बराड़ द्वारा कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा भी गया था कि मूसेवाला की हत्या मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की गई। इससे पहले बंबिहा गैंग ने मिद्दुखेड़ा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
2021 में भाग गया था कनाडा: बता दें कि, गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या कर दी गई थी। गुरलाल को बिश्नोई का करीबी सहयोगी बताया जाता था। गुरलाल की हत्या का बदला लेने के लिए बिश्नोई गिरोह ने फरीदकोट में युवा कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। इस मामले में गोल्डी हत्या का मुख्य संदिग्ध था। इसी घटना के तुरंत बाद वह कथित तौर पर कनाडा भाग गया था।