उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां 10 रुपये के विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गोली चलने के कारण लोग दहशत में है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सिर्फ 10 रुपये के विवाद में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित का नाम महेशचंद जाटव है। वह दलित बिरादरी की है। वह अपनी दुकान के बाहर सो रहा था। तभी गुलफाम उर्फ ​​​​गुल्ला बंजारा के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने उसके सिर में गोली मार दी।

मामला 12 जून का है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में टीमें गठित की थीं। जिसके बाद उसे मंगलवार (27 जून) को गिरफ्तार कर लिया।

गुलफाम ने जाटव से खरीदा था पेट्रोल

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक, गुलफाम ने खुलासा किया कि जाटव उसकी दुकान पर अन्य सामान के अलावा पेट्रोल भी बेचता था। घटना से कुछ दिन पहले गुलफाम ने जाटव से पेट्रोल खरीदा था। पुलिस ने आगे कहा कि गुलफाम के दुकान से जाने के बाद जाटव को लेन-देन में 10 रुपये की गड़बड़ी नजर आई। इसके बाद गुलफाम ने जाटव से बाकी के 10 रुपये देने के लिए कहा, लेकिन गुलफाम ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

मृतक महेशचंद ने गुलफाम को दी थी धमकी

10 रुपये के लिए लेकर दोनों में बहस हो गई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि मृतक दुकानदार महेशचंद ने गुलफाम को धमकी भी दी थी। जाटव से धमकी मिलने पर गुलफाम ने बदला लेने का फैसला किया। 12 जून की रात जब जाटव अपनी दुकान के बाहर सो रहा था तो गुलफाम ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गुलफाम उर्फ ​​​​गुल्ला बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।