पंजाबी गायक मूसेवाला के हत्याकांड में पकड़े गए संदिग्ध शूटर सौरभ महाकाल ने पुलिस को जमकर गुमराह किया। बता दें कि, महाकाल से अभिनेता सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी के मामले में भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी, लेकिन उसने जो भी बातें बताई वह जांच में झूठी निकली। बिश्नोई गिरोह से भी संपर्क में रहे सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ महाकाल को पुणे पुलिस ने अरेस्ट किया था।
झूठे निकले तथ्य: मामले में जानकारी देते हुए एक आईपीएस अधिकारी ने कहा ‘यह सच है कि हमारी जांच में महाकाल द्वारा मुहैया कराए गए ब्यौरे झूठे निकले। हालांकि, अभी जांच चल रही है और मामले में कुछ और संदिग्ध भी हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी मामले में भी पूछताछ की थी, इस पत्र के अंत में एलबी और जीबी (संभवतः लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़) लिखा गया था।
जिन्हें बताया चिट्ठी रखने वाला वो थे जेल में बंद: महाकाल ने पूछताछ में बताया था कि राजस्थान के तीन लोग धमकी भरी चिट्ठी छोड़ने शहर आये थे और उनमें से दो लोगों ने कुछ समय पालघर में काम भी किया था। हालांकि, जब इन तथ्यों की पुष्टि के पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो पाया कि जिस दिन 5 जून को बांद्रा बैंडस्टैंड में चिट्ठी मिली, उस समय उन तीन संदिग्धों को राजस्थान के सिरोही में एक ज्वैलरी की दुकान लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिर उन्हें जेल भी भेज दिया गया था।
कोई भी नहीं कर रहा था नौकरी: महाकाल ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया था कि चिट्ठी रखने वाले वालों में से दो लोग कुछ समय तक पालघर की एक फैक्ट्री में काम करते थे। लेकिन जब पुलिस की टीम पालघर की उस फैक्ट्री में पहुंची तो जांच टीम ने पाया कि उस फैक्ट्री में ऐसे किसी शख्स को नौकरी पर नहीं रखा गया था।
अधिकारी ने बताया कि इन सब बातों के बीच समझ आया कि वह हमें हमें गुमराह कर रहा था। हालांकि, अब महाकाल का दावा है कि कुछ महीने पहले ही तीनों की मुलाकात हुई थी, लेकिन हम इसे एक छोटा सा हिस्सा मान रहे हैं और कुछ और संदिग्ध हैं जो जांच के दायरे में हैं।
सुनाता रहा झूठी कहानी: इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने मंगलवार को कहा कि, अब तक प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह डर पैदा करने और दूसरों से पैसे निकालने के उद्देश्य से धमकी भरा पत्र रखने में शामिल हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने यह माना है कि शूटर महाकाल पूछताछ में केवल झूठी कहानियां सुना रहा था।