दुनिया में डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं लेकिन एक ऐसा भी डॉक्टर था, जो किसी हैवान से कम नहीं था। यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला देवेंद्र शर्मा, ऐसा सीरियल किलर था जिसे 50 हत्याओं का मास्टरमाइंड माना गया था। हालांकि, कहा जाता है कि उसके कबूलनामें और अपराध की कड़ी के मुताबिक करीब 100 लोगों की हत्याओं में देवेंद्र का हाथ था।
साल 2020 में जब देवेंद्र शर्मा दिल्ली से पकड़ा गया तो उसने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किये। इससे पहले वह बीते 16 साल से किडनी ट्रांसप्लांट केस में सजा काट रहा था, लेकिन परोल पर बाहर आने के बाद वह बेल जंप कर गया था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने पूरी कहानी बताई। दरअसल, जब देवेंद्र शर्मा राजस्थान में डॉक्टरी करता था तभी से वह जुर्म की दुनिया में दाखिल हो गया था।
राजस्थान में डॉक्टरी करते-करते उसने किडनी ट्रांसप्लांट, फर्जी गैस एजेंसी और चोरी के वाहनों को बेचने का काम शुरू किया। इस दौरान जब भी उसे अपनी एजेंसी के लिए सिलेंडर की जरूरत होती तो वह गैस सिलेंडर वाले ट्रकों को लूट लेता और उनके ड्राइवर को मार देता था। ट्रकों के अलावा वह रिजर्व टैक्सी को भी निशाना बनाता था और उनके ड्राइवर को मारकर नहरों में फेंक देता था। फिर उन टैक्सी को औने-पौने दामों में बेच देता था।
साल 1984 में बिहार के सिवान से देवेंद्र ने आयुर्वेद मेडिसिन में बीएमएस की डिग्री ली और राजस्थान के जयपुर में अपना क्लीनिक खोला। कुछ सालों बाद 1994 में उसने एक गैस एजेंसी के लिए एक कंपनी में करीबन 11 लाख रुपये लगाए पर उसके साथ धोखाधड़ी हो गई। इतने बड़े नुकसान के बाद उसने 1995 में अलीगढ़ में अपनी फर्जी एजेंसी खोली। इस मामले में उसे बाद में दो बार अरेस्ट भी किया गया था।
साल 1995 के बाद उसने अपना गैंग बनाया और जब भी फर्जी गैस एजेंसी के सिलेंडर चाहिए होते, वह सीधे ट्रक लूट लेते थे। उस दौरान शर्मा की गैंग ने करीब दो दर्जन लोगों की हत्याएं की थी। फिर 1995 से 2004 तक देवेद्र शर्मा किडनी ट्रांसप्लांट गिरोह से जुड़ा रहा और 100 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट करवाई, जिसके लिए वह लाखों में रकम वसूलता था।
कई साल बीतने के बाद जब शर्मा 2004 में दबोचा गया तो 16 साल जेल में रहा। साल 2020 की जनवरी में उसे अच्छे आचरण के चलते 20 दिन की परोल मिली थी। इसके बाद वह सरेंडर करने से पहले ही फरार हो गया। कोर्ट के आदेश के बाद तलाशी में जुटी पुलिस को खबर मिली कि उसने एक महिला से शादी कर ली है और दिल्ली के मोहन गार्डन में रहता है। इसी बीच देवेंद्र शर्मा को फिर से गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया था।