Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कथित चिकित्सा लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट में सिजेरियन सेक्शन के 17 साल बाद सर्जिकल कैंची की एक जोड़ी मिली। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार संध्या पांडे नाम की मरीज ने 28 फरवरी, 2008 को ‘शी मेडिकल केयर’ नर्सिंग होम में सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था।

सर्जरी के बाद पेट दर्द से परेशान थी महिला

रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति अरविंद कुमार पांडे द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, सर्जरी के बाद से उसे लगातार पेट में दर्द हो रहा था। कई डॉक्टरों से दिखाने और दवाइयां लेने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें – शिकायत, सुलह और फिर हत्या की साजिश…; चौंका रही पति को जहर देने वाली पिंकी की कहानी, सास को पहले ही दे दिया था इशारा

हाल ही में जब संध्या पांडे ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में एक अलग मेडिकल जांच के दौरान एक्स-रे कराया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। एक्स-रे में पता चला कि उसके पेट में कैंची फंसी हुई है। इसके बाद उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती कराया गया, जहां 26 मार्च को कैंची निकालने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया।

यह भी पढ़ें – Greater Noida Girls Hostel Fire: ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में AC फटने से लगी आग, बॉलकनी से कूदती दिखीं छात्राएं

रिपोर्ट के अनुसार केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कॉप्लिकेटेड ऑपरेशन के बाद कैंची को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया और मरीज को छुट्टी दे दी गई है व घर भेज दिया गया है। पति ने अपनी शिकायत में शुरुआती सर्जरी करने वाली डॉ. पुष्पा जायसवाल को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है और मामले की आगे की जांच की मांग की है।

12 साल तक दर्द से परेशान रही महिला

गौरतलब है कि बीते दिनों सिक्किम से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक महिला के पेट से डॉक्टरों ने सर्जरी कर के सर्जिकल सिजर निकाला था। आरोप है कि 12 साल पहले जब महिला ने अपेंडिक्स की सर्जरी कराई थी, तभी डॉक्टरों ने उसके पेट में कैंची छोड़ दी थी। 12 साल तक वो दर्द से परेशान रही। मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। है।

रिपोर्ट्स के अनुसार महिला लगातार अपने पेट में हो रहे दर्द को कम करने के लिए अपने अपेंडिक्स की सर्जरी कराने गई थी। हालांकि, सर्जरी कराने के बाद भी महिला दस साल से अधिक समय तक दर्द सहती रही। कई डॉक्टर से उसने कंसल्ट किया, लेकिन दर्द का निदान करने में वे विफल रहे। आखिरकार उसके पेट में सर्जिकल कैंची के होने की बात सामने आई।