यूपी के उन्नाव से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगा है। इसके बाद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को रसोइया की तहरीर पर पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने भी उसे निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

जनपद के विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ स्कूली छात्राओं को अपने पास बुलाकर अश्लील हरकत करने व गलत तरीके से छूने की शिकायत थाना कोतवाली सदर पुलिस को दी गई थी। मामले में केंद्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीती भरद्वाज व राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने स्कूल पहुंचकर 20 छात्राओं व लोगों के बयान लिए थे।

तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर में आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

स्कूल में लड़कियों का यौन शोषण करता था प्रिंसिपल, 142 छात्राओं के साथ की गंदी हरकत

हरियाणा के जींद जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। फिलहाल आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। असल में मामला सामने आने के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ जल्द एक्शन लेने का दबाव बनाया। इसके बाद ही पुलिस ने 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

SIT मामले की कर रही जांच

मामले में आयोग ने कहा कि उन्होंने स्कूल की कुछ छात्राओं की शिकायतें 14 सितंबर को पुलिस को भेज दी थीं लेकिन कार्रवाई 30 अक्टूबर को की गई। अब मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आगे की जांच SIT ही करेगी।