मीरा रोड मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। मुंबई पुलिस में डीसीपी जयंत बजबले ने मीडिया को जानकारी दी कि अभी तक की जांच में पता चला है कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य ने मंदिर में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी की जानकारी सरस्वती की बहन को दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से लोगों से शादी की बात छिपाते थे। असल में आरोपी साने पीड़िता से 20 साल बड़ा था।

इस मामले में डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा है कि 32 की सरस्वती वैद्य की हत्या 56 साल के मनोज साने ने की है। पीड़िता की तीनों बहनों के बयान दर्ज किए गए हैं। उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। बहनें लगातार सरस्वती के संपर्क में थीं इसलिए उनके बयान महत्वपूर्ण हैं। फॉरेंसिक जांच के बाद अंतिम संस्कार के लिए पीड़िता के शव के टुकड़े बहनों को सौपा जाएगा।

अभी तक यह माना जा रहा था कि पीड़िता सरस्वती वैद्य आरोपी मनोज साने के साथ लिव इन में रह रही थी मगर डीसीपी जयंत बजबाले ने बताया कि दोनों शादीशुदा थे।

दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे में एक 56 साल के आरोपी मनोज साने को पीड़िता सरस्वती वैद्य की हत्या करने, शव के टुकड़े करने और उबालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सरस्वती वैद्य अनाथ थी। उसका शव बुधवार शाम मीरा रोड स्थित सातवीं फ्लोर के अपार्टमेंट में पाया गया था। शव के कुछ हिस्से बाल्टी में मिले थे। पुलिस ने देखा कि शव के कुछ टुकड़े कुकर में उबाले गए थे। वहीं कुछ हिस्सों को मिक्सर में पीसा गया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदनगर के जिस अनाथ आश्रम में पीड़िता सरस्वती वैद्य पली-बढ़ी थी। वहां के एक कार्यकर्ता का कहना है कि सरस्वती ने उन्हें बताया था कि वह अपने चाचा के साथ रह रही है। उसने कहा था कि उसके चाचा मुंबई में रहते हैं। वह उन्हीं के साथ रहती है। उसने यह भी कहा था कि उसके चाचा कपड़े के व्यापारी हैं और काफी अमीर हैं। आश्रम के कर्मचारी ने आगे कहा कि सरस्वती आखिरी बार दो साल पहले अनाथालय आई थी। उस समय वह काफी दुखी लग रही थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज साने का मुंबई के बोरीवली में एक घर है। जहां उसके परिवार के कुछ लोग रहते हैं, लेकिन वह अलग रह रहा था। वह बोरीवली में एक किराने की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने कहा कि जिस दुकान पर साने काम करता था वहां पीड़िता अक्सर जाया करती थी। 2014 में उनकी दोस्ती बढ़ी और 2016 से वे साथ रहने लगे। तीन साल पहले वे मीरा रोड के फ्लैट में चले गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।