Rajasthan Sandalwood Smuggling: राजस्थान पुलिस ने चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी के लिए ले जाई जा रही चंदन की लकड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने ये कार्रवाई कोटा में की है।
शख्स फिल्मी स्टाइल में प्राइवेट बस की डिग्गी में चंदन की लकड़ियां छिपा कर ला रहा था। लेकिन कोटा के रानपुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन की लकड़ी और तस्कर दोनों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें – सावधान! नोएडा में कुंवारे लड़कों को शादी के जाल में ऐसे फंसाया जा रहा, 4 हुए गिरफ्तार, दुल्हन सारा माल लेकर हो जाती थी फरार
आरोपी की पहचान अब्दुल हमीद के रूप में हुई है, जो मूलतः उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है। हालांकि, मौजूदा समय में वो जयपुर में रह रहा था। इस संबंध में रानपुर थाने के थाना अधिकारी मांगेलाल ने बताया कि कोटा झालावाड़ हाईवे पर जगपुरा चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी।
एक क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद
उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक आंध्र प्रदेश नंबर की प्राइवेट बस को रोका गया। चेकिंग के दौरान उसकी ही डिग्गी से चंदन की लड़कियों से भरे तीन बोरे मिले। उन बोरों में एक क्विंटल चंदन की लकड़ी भरी हुई थी। ऐसे में लकड़ी के मालिक से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें – पंजाब में 18 महीने में 11 हत्याएं करने वाले शख्स की कहानी, इस कारण बन गया सीरियल किलर, लाश से मांगता था माफी
उन्होंने कहा कि आरोपी अब्दुल हमीद ने पहले तो कहा कि उसकी जयपुर में हवन सामग्री की दुकान है। हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी लेकर आने के लाइसेंस के बारे में पूछताछ करने पर उसने लाइसेंस नहीं होने की बात कही। ऐसे में पुलिस ने उसे मौके पर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कहां से चंदन की लकड़ी लेकर आ रहा था और इसके तार कहां से जुड़े हैं। कहीं ये कोई बड़े गिरोह का सदस्य तो नहीं है। मालूम हो कि चंदन की लकड़ियों की कीमत प्रति किलो 35-40 हजार रुपये भी हो सकता है। दाम उसकी क्वालिटी पर डिपेंड करता है।