Sambhal Murder News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सो रहे बिजनेसमैन पति की हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने सिर, धड़ और दोनों हाथों को काटकर अलग कर दिया। उन्होंने धड़ और एक हाथ को पॉलिथीन में भरकर घर से 800 मीटर दूर एक नाले के पास फेंक दिया।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

हालांकि, गिरफ्तारी के डर से पत्नी ने पति के गायब होने के छह दिन बाद चंदौसी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार 27 दिन बाद, उसी नाले के पास उसकी सड़ी-गली लाश मिली। पोस्टमॉर्टम के दौरान कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ नाम का टैटू मिला, जिससे युवक की पहचान हुई।

मामले में गड़बड़ी का शक होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की। घर पहुंचकर जांच करने पर उन्हें एक लोहे की रॉड, बिस्तर और हीटर पर खून के सूखे धब्बे मिले। शुरुआत में पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों से पूछताछ में महिला के अफेयर के बारे में पता चला।

बहन की हत्या के लिए भाई ने दोस्त को दी थी सुपारी, आरोपी ने वारदात से पहले की दरिंदगी; हरियाणा पुलिस ने दोनों को दबोचा

रिपोर्ट के अनुसार उसकी 10 साल की बेटी ने भी इसकी पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने पत्नी रूबी और उसके दो बॉयफ्रेंड गौरव और अभिषेक को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि, शरीर के बाकी हिस्से अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस आज घटना की जानकारी दे सकती है। यह घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर चंदौसी कोतवाली इलाके में हुई।

राजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गनवा का रहने वाला राहुल जूते का बिजनस करता था। उसकी शादी 15 साल पहले चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी में रहने वाली रूबी से हुई थी। उनका 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है। पुलिस के मुताबिक, 15 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे पटराउआ रोड पर ईदगाह के पास एक नाले में एक युवक की लाश मिली, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।

टैटू की मदद से हुआ लाश की पहचान

सूचना मिलने पर सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। लाश बहुत बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में थी। शुरुआत में लाश को पहचान के लिए मुर्दाघर में रखा गया, लेकिन कोई नहीं आया। पांच दिन बाद, 20 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ नाम का टैटू मिला।

रिपोर्ट के मुताबिक लाश की पहचान 40 साल के राहुल के तौर पर हुई। जांच में पता चला कि राहुल 18 नवंबर से लापता था। 24 नवंबर को उसकी पत्नी रूबी ने चंदौसी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गांव वालों और परिवार वालों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिला के अफेयर के बारे में जानकारी सामने आई।

इलेक्ट्रिक हीटर पर खून के धब्बे मिले

21 दिसंबर को जब पुलिस जांच के लिए घर पहुंची, तो बिस्तर, लोहे की रॉड और इलेक्ट्रिक हीटर पर खून के धब्बे मिले। फोरेंसिक टीम ने इन चीजों को जब्त कर लिया और लैब में भेज दिया। इधर, पुलिस का शक गहरा गया। जब पुलिस ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने दोनों बॉयफ्रेंड के नाम बताए।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गई, लेकिन उनके बयान अलग-अलग थे। फिर, जब तीनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया कि 18 नवंबर की रात उसने अपने दोनों प्रेमियों को घर बुलाया और सोते हुए पति की हत्या कर दी। उसके बाद, लाश के टुकड़े-टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। गिरफ्तारी के डर से उसने 24 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ऑनर किलिंग से दहला धारवाड़ : अंतर-जातीय विवाह से नाराज पिता ने की गर्भवती बेटी की हत्या, तीन गिरफ्तार

मृतक की 10 साल की बेटी ने घटना के संबंध में बताया – “मम्मी और पापा अक्सर लड़ते थे। 3 लोग घर आते थे। वे मेरे लिए चॉकलेट लाते थे। एक आदमी कहता था कि बस कुछ और महीने, फिर मैं तुम्हें रखूंगा… तुम्हारे पापा रास्ते से हट जाएंगे। मेरी मां और जिसने भी पापा के साथ ऐसा किया, उन सबको मौत की सजा मिलनी चाहिए।”

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में मेरठ निवासी सौरभ राजपूत जो एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर थे की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और फिर शव को कई टुकड़ों में काटकट नीले ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया था। पूरी खबर पढ़ें