SP Leader Booked: समाजवादी पार्टी (सपा) के सोशल मीडिया समन्वयक मनीष जगन अग्रवाल पर एक महिला के खिलाफ कथित तौर पर “अपमानजनक” टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को संबंधित पुलिस स्टेशन में सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

महिला की शिकायत पर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ IPC की इन धाराओं में केस

शिकायत करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि मनीष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे हाल तक ट्विटर कहा जाता था) पर उसे निशाना बनाया। 40 साल के सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354-बी (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 509 (शब्द, इशारा या कृत्य का उद्देश्य एक महिला की विनम्रता का अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘अग्रवाल आदतन अपराधी है और पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है’

पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने लिखा, ”17 अगस्त को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल ने आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए मेरे ट्वीट का जवाब लिखा। अग्रवाल आदतन अपराधी है और पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है। उन्होंने मुझे धमकी दी है और सोशल मीडिया पर मेरी निजी जिंदगी का अपमान किया है। अगर आने वाले दिनों में मुझे कुछ होता है तो अग्रवाल उसके लिए जिम्मेदार होंगे।”

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा- मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जांच चल रही है। अगर जरूरत पड़ी तो आरोपी अग्रवाल की गिरफ्तारी की जाएगी।” वहीं, समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मनीष जगन अग्रवाल पार्टी की सोशल मीडिया इकाई के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ”शुक्रवार को दर्ज मामले के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मैं इसके बारे में पता लगाऊंगा।’

SDM Jyoti Maurya और Alok Maurya के बीच का विवाद, Social Media पर Viral Bewafa SDM memes | Manish Dubey | Video

जनवरी में अग्रवाल से मिलने जेल पहुंचे थे अखिलेश यादव, यूपी पुलिस हेडक्वार्टर का भी दौरा

इससे पहले जनवरी, 2023 में लखनऊ पुलिस ने सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को एक पुलिस स्टेशन में कई शिकायतों में मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया था। अग्रवाल पर अन्य आरोपों के अलावा कथित यौन उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया गया था। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में यूपी पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और अग्रवाल की गिरफ्तारी पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया। जेल में अखिलेश ने उनसे मुलाकात भी की थी। बाद में अग्रवाल को जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया था।