Tamil Nadu Police News: तमिलनाडु के सलेम जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने दो प्रमिकाओं के साथ मिलकर अपनी तीसरी प्रेमिका की हत्या कर दी। 35 वर्षीय महिला का शव मिलने के बाद, तमिलनाडु पुलिस ने धोखा और हत्या के एक मामले का खुलासा किया, जिसे कथित तौर पर आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए साजिश रची गई थी।

1 मार्च से लापता थी महिला

मृतका की पहचान लोगनयागी के रूप में हुई है, जिसे कथित तौर पर उसके प्रेमी और उसकी दो गर्लफ्रेंड ने जहर देकर 30 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में काम करने वाली और होस्टल में रहने वाली लोगनयागी 1 मार्च से लापता थी।

यह भी पढ़ें – दिल्ली के चाणक्यपुरी में रहने वाले IFS अधिकारी ने चौथे फ्लोर से क्यों लगाई छलांग? किस प्रोजेक्ट पर कर रहे थे काम, पूरी कहानी

महिला के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच की, जिसके दौरान कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने आखिरी बार अब्दुल अबीज नाम के एक 22 साल के युवक से बात की थी। आगे की जांच में पता चला कि लोगनयागी अब्दुल के साथ रिलेशनशिप में थी और उससे मिलने येरकॉड गई थी।

रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी महिला

पुलिस ने पाया कि अब्दुल ने अपनी दो अन्य गर्लफ्रेंड, आईटी कर्मचारी थाविया सुल्ताना और नर्सिंग छात्रा मोनिशा के साथ मिलकर लोगनयागी की हत्या की साजिश रची थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि लोगानायागी अब्दुल से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी और उसने इस्लाम धर्म अपनाने और अपना नाम बदलकर अल्बिया रखने का फैसला भी कर लिया था।

यह भी पढ़ें – स्कूल के गेट पर मां के सामने ही बदमाशों ने बच्ची का किया अपहरण, छुट्टी से लेकर सब लगाया था पता, CCTV फुटेज वायरल

हालांकि, अब्दुल ने पहले ही थाविया और मोनिशा के साथ संबंध बना लिए थे। पुलिस के अनुसार, तीनों ने बातचीत के बहाने येरकॉड में लोगानायागी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसे ज़हर का इंजेक्शन दिया, इसे चोट के लिए दर्द निवारक के तौर पर पेश किया। जब वह बेहोश हो गई, तो उन्होंने उसे खाई में फेंक दिया, ताकि अपराध को आत्महत्या के तौर पर पेश किया जा सके।

जांच के बाद, येरकॉड पुलिस ने अब्दुल, थाविया और मोनिशा को गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।