उत्तर प्रदेश में अपराधियों को धर दबोचने और एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब सहारनपुर में गुरुवार सुबह पुलिस और कुख्यात शराब तस्कर मनीष से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक महिला सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मेरठ का शराब माफिया मनीष घायल हो गया। जिसे अब गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शराब माफिया के पास से करीब 30 पेटी शराब, तमंचा और एक सफारी कार जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने मेरठ के कुख्यात शराब माफिया मनीष को अंबाला रोड पर मुठभेड़ हुई थी। पुलिस के मुताबिक, शराब माफिया मनीष हरियाणा से शराब लाकर पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शराब तस्करी को अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान भी वह सहारनपुर जिले में शराब की तस्करी में फिराक में था। शराब माफिया मनीष मेरठ के टीपी नगर का रहने वाला है।

हालांकि, अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी के साथ फोटो खिंचाते और वीडियो बनवाते देखे जा रहे हैं। वहीं इस वीडियो को लेकर यूजर अनेक तरह की मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सीनियर अधिकारी माफिया के वाहन की तरफ जाता है, तभी कुछ लोग पीछे से कहते नजर आते हैं कि वीडियो नहीं केवल फोटो खींचिए।

https://youtu.be/0FQLD_iL9XI

इसके अलावा इस वीडियो में यह भी दिख रहा है पुलिस अफसर तेजी से गाड़ी की ओर बढ़ते हुए ताव में आरोपी से पूछते हैं कि क्या है इसमें? कहां से लाया है? तभी एक साथी उनके कमर में लगी पिस्टल को निकालकर उनके हाथ में थमाता है। ऐसे में वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि एनकाउंटर की स्क्रिप्ट तैयार है और शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इंस्पेक्टर साहब अपनी पिस्टल निकालना ही भी भूल गए।

वहीं, एक अन्य यूजर ने मुठभेड़ के बाद शूट किये गए इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ; बाकी मेरे पीछे आओ। शेरलॉक कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए।” इस वीडियो में शराब माफिया दो पुलिस वालों के कंधे के सहारे खड़ा दिख रहा है, जिससे पुलिसवाले सवाल करते दिखते हैं।