टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट शो में आने वाले मेहमानों के बीच अक्सर तीखी नोंकझोंक हो जाती है। आज हम एक ऐसे टीवी डिबेट शो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां बहस होने पर एक पैनलिस्ट ने वरिष्ठ पत्रकार को जमीन पर पटक दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप लगा था कि सत्ताधारी दल के एक नेता ने वरिष्ठ पत्रकार की पिटाई की है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसे लेकर काफी हंगामा भी मचा था।
बात साल 2019 के जून के महीने की है। उस वक्त पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ‘के 21 न्यूज’ चैनल पर लाइव डिबेट चल रहा था। शो का नाम था ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी।’ इस डिबेट शो में बतौर पैनलिस्ट सत्ताधारी पीटीआई के नेता मसरूर अली सियाल और कराची प्रेस क्लब के प्रमुख इम्तियाज खान भी मौजूद थे। डिबटे शो के दौरान पीटीआई नेता और वरिष्ठ पत्रकार इम्तियाज खान के बीच तीखी बहस हो गई।
अचानक मसरूर अली सियाल अपनी कुर्सी से उठ गए और उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद सत्ताधारी दल के नेता ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। काफी देर तक मसरूर अली सियास पत्रकार के साथ उलझे रहे। स्टूडियो में यह नजारा देख अन्य लोग दंग रह गए। थोड़ी देर बाद वहां मौजूद मेहमान और क्रू मेंबरों ने इन दोनों के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराया।
“Freedom Network” slams attack on #KarachiPressClub president during #TV talk-show. pic.twitter.com/89KXscDY1T
— Freedom Network (@pressfreedompk) June 24, 2019
डिबेट शो के दौरान स्टूडियो के अंदर हुई मारपीट का वीडियो पाकिस्तान की एक पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर उस वक्त शेयर किया था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नायला इनायत ने लिखा था कि ‘क्या यही नया पाकिस्तान है? पीटीआई के मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान पर लाइव न्यूज शो के दौरान हमला कर दिया।’ इस वीडियो के वायरल होने पर पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई की काफी किरकिरी हुई थी।

