Bihar Crime News: दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट (Delhi- Patna IndiGo Flight) में सवार तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। उनको समझाने की कोशिश कर रही एयर होस्टेस (Air Hostess) से और कैप्टन (Captain) के साथ तीनों युवकों ने बदसलूकी भी की। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर इंडिगो की ओर से आधिकारिक लिखित शिकायत मिलने पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) अधिकारियों ने इनमें से दो पैसेंजर को पकड़ कर पुलिस (Patna Police) के हवाले कर दिया है।
IndiGo Flight 6E-6383 में उड़ान के दौरान हंगामा
दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 के पायलट ने बताया कि तीनों युवकों ने प्लेन में बैठते ही हंगामा करना शुरू कर दिया था। समझाने की कोशिश करने पर वह क्रू मेंबर्स से भी उलझ गए। रविवार रात करीब नौ बजे फ्लाइट के पटना पहुंचने पर इंडिगो की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई। इससे पहले उड़ान के दौरान ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को इसकी सूचना देते हुए बताया था कि दो युवक फ्लाइट में शराब लेकर सवार हुए हैं।
Court में पेश किए जाएंगे दोनों युवक : Patna Airport Police
पटना एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के प्रभारी (SHO) रॉबर्ट पीटर ने कहा कि मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों को शराब पीने के लिए रोका। उसके बाद तीनों युवकों ने घटना के लिए लिखित में माफी मांगी। हालांकि उनके हंगामे के चलते उड़ान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।
बिहार में Liquor Ban, समझाने पर भी नहीं माने युवक
एडीजी पुलिस हेडक्वॉर्टर जेएस गंगवार ने इस मामले में बताया कि ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में दोनों युवक का शराब पीना कंफर्म हो गया है। दोनों युवक हाजीपुर के रहने वाले हैं। एक्साइज एक्ट 377 के तहत दोनों युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) होने के बावजूद फ्लाइट में शराब पीकर सवार हुए थे। हंगामा करने से रोकने पर नशे में धुत युवकों ने अपनी राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाते हुए क्रू मेंबर्स से बदतमीजी भी की। उनके हंगामे से परेशान कई और पैसेंजर्स ने भी पायलट से उनको काबू में करने के लिए कहा था।
CISF ने दोनों युवकों को पटना एयरपोर्ट पुलिस को सौंपा
उड़ान के दौरान हंगामा (Ruckus in Flight) करने वाले तीनों युवकों की पहचान रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई है। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद पायलट ने एयरपोर्ट के अधिकारियों और सीआईएसएफ (CISF) को मामले की सूचना दी। इसके बाद तीनों को रोककर पूछताछ की गई। इसी दौरान एक युवक पिंटू कुमार चकमा देकर वहां से भाग निकला। बाकी दोनों को सीआईएसएफ ने पटना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Air India की उड़ान में नशे में हंगामे की दो घटना
बीते दिनों में उड़ान के दौरान नशे के चलते हंगामा और बुरे बर्ताव की कई खबरें सामने आई हैं। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी की दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी की है। ऐसा ही एक और वाकया एयर इंडिया के ही पेरिस -दिल्ली उड़ान में सामने आया था। इसमें नशे में एक यात्री ने महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। हालांकि इस मामले में लिखित माफी मांगे जाने के बाद आगे की कार्रवाई नहीं की गई। DGCA ने ऐसे मामले को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी।