अलीगढ़ में 16 साल के लड़के को पीटे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित मनीष शुक्रवार (5 जुलाई) को अलीगढ़ में आरएसएस की एक शाखा में भाग लेने के बाद वहां से लौट रहा था। इस दौरान लड़कों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले मनीष ने कहा, ‘जब मैं मुस्लिम इलाके से गुजर रहा था तो वहां एक ढाबे पर बैठे लड़कों के समूह ने मुझ पर पर हमला कर दिया, यही नहीं उन्होंने मेरी आरएसएस की ड्रेस पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं और मुझे गालियां दीं।

‘आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा’: पीड़ित ने बताया कि उसने इन लड़कों से दुर्व्यवहार न करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी और मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उस पर जलती हुई लकड़ी से हमला किया। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर उसने फिर कभी दोबारा उनके इलाके से गुजरने की कोशिश की तो वो उसे जान से मार देंगे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन पहुंचीं पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि खाकी शॉर्ट्स आरएसएस के ड्रेस कोड का हिस्सा है और किसी को भी इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमाः पुलिस ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ धारा 341 (गलत व्यवहार ), 352 , 336, 323, 504 और कोतवाली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सर्किल ऑफिसर विशाल पांडे ने कहा कि पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी को दोषी करार नहीं दिया गया है।