उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार तड़के रेलवे पुलिस बल (RPF) के जवानों को 80 वर्ष की एक वृद्धा स्टेशन पर लावारिस अवस्था में बुखार से तड़पती मिली। उसे उसके बेटे बीमार हालत में वहां छोड़कर चले गए थे। आरपीएफ ने उसके बेटे का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस ने उसे अनाथ आश्रम ‘अपना घर’ भिजवा दिया।

भाषा समझ में नहीं आ रही थी : रेलवे पुलिस बल (RPF) के मथुरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान प्रसाद ने बताया, ”सुबह आरपीएफ की एक गश्ती टीम को एक बेंच पर महिला मिली। उसे तेज बुखार था। उसकी स्थिति के बारे में जानने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आने के कारण उससे बात नहीं हो सकी। पुलिस ने आम लोगों और यात्रियों से उसके बारे में पूछा, लेकिन कोई कुछ बता नहीं सका।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पुलिस ने दवा दी तो आराम मिला : उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उसे बुखार की दवा दी गई और खाना खिलाया गया। आराम मिलने पर वह बस इतना ही समझा पाई कि उसके बेटे उसे यहां छोड़कर चले गए हैं। इंस्पेक्टर चंद्रभान प्रसाद ने बताया, ”जब वृद्धा अपने होश में आई तो स्टेशन तथा आसपास आवाज लगवाकर उसके साथ आए लोगों को ढूंढने का प्रयास किया गया। जब कोई चारा न रहा तब ‘अपना घर’ के लोगों के सुपुर्द कर दिया।

लावारिश छोड़ने पर जताई नाराजगी : स्टेशन पर इस तरह वृद्ध महिला को छोड़कर चले जाने पर कई लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि लोगों में अपनों के प्रति इस तरह का व्यवहार असहनीय है। उन्हें कम से कम वृद्ध महिला को साथ नहीं रखना था तो वृद्धा आश्रम या अनाथालय में छोड़ आना चाहिए था।