कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को भ्रामक बनाकर पेश करने के मामले में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। रोहित रंजन केस में अब एफआईआर की कॉपी लेने को लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच तलवारें खिंच गईं हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कहा है कि एंकर रोहित रंजन फरार हैं।

एफआईआर कॉपी पर भिड़ीं पुलिस: इस मामले में अब एक बार फिर से यूपी और छत्तीसगढ़ की पुलिस आमने-सामने हैं। इस बार मामला रोहित रंजन केस में दर्ज एफआईआर की कॉपी से जुड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ की पुलिस अब नोएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी चाह रही है। यह एफआईआर मंगलवार को रोहित रंजन को नोएडा पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए ले जाने से चंद मिनट पहले ही दर्ज की गई थी।

एडीसीपी बोले- FIR निजी दस्तावेज: नोएडा पुलिस इस एफआईआर की कॉपी को देने के लिए तैयार नहीं है। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है एफआईआर एक निजी दस्तावेज है, इसे नोएडा पुलिस ऐसे ही किसी को नहीं दे सकती। छत्तीसगढ़ की पुलिस को बता दिया गया है कि जो भी इस केस में जानकारी या दस्तावेज चाहिए वह आप आधिकारिक प्रक्रिया/पत्राचार के तहत मांगे। हमारी तरफ से जवाब दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया एंकर को फरार: वहीं, रायपुर पुलिस का कहना है कि रोहित रंजन फरार हैं, क्योंकि जब वह बुधवार (6 जुलाई) की सुबह रोहित के गाजियाबाद स्थित घर पर पहुंची थी तो उनके घर पर ताला मिला और वह गायब थे। इस संबंध में रायपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि “पुलिस टीम सुबह करीब 9 बजे आरोपी रोहित रंजन के गाजियाबाद स्थित निवास पहुंची थी। लेकिन घर लॉक एवं आरोपी फरार पाए जाने से आरोपी का फरारी पंचनामा तैयार किया गया है।”

डीएसपी ने लगाया आरोप: छत्तीसगढ़ पुलिस के डीएसपी उदयन बेहर ने आरोप लगाया है कि हम कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को गिरफ्तार करने आए थे, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया। हमें यह भी पता चला कि नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया फिर उसे जमानत पर भी छोड़ दिया।

न्यूज चैनल के दफ्तर में चिपकाई नोटिस: डीएसपी उदयन बेहर ने कहा कि वह हमारा वारंटी था, ऐसे में हमें उन्हें सूचित करना चाहिए था लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। बता दें कि, छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंदिरापुरम पुलिस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस न्यूज चैनल जी न्यूज के दफ्तर भी नोटिस चस्पा करने पहुंची थी।