Sushant Singh Rajput Case CBI Investigation: सुशांत सिंह की मौत की जांच जारी है और सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर कई अहम सच्चाईयों को जानने में लगी हुई है। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत को कुछ लोग सताते थे और अजब-अजब मैसेज भेजते थें।

‘आज तक’ के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बातचीत के दौरान जब रिया चक्रवर्ती से पूछा गया कि क्या सुशांत सिंह राजपूत से किसी की दुश्मनी थी? इसपर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि दुश्मन के बारे में मैं तो कहूंगी कि संजना सांगवी और रोहिणी अय्यर ने उसे काफी सताया था। ये पब्लिशर थे जो उनकी लाइफ में दोस्त बनकर आए थे…उन्होंने ही मुझे मिलवाया लेकिन हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो उन्होंने हमसे बात करना बंद कर दिया…फिर वो अजब-अजब से मैसेज करते थे..फिर सुशांत को लगता था कि शायद रोहिणी अय्यर, मी टू मेवमेंट, संजना सांगली ये सब कुछ एक नेक्सस का पार्ट है जिसके पीछे कोई और हो सकता है…लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया कि कौन हो सकता है और मैं चाहती हूं कि इसकी जांच हो…

रिया चक्रवर्ती, दिशा सालियान को कितना जानती थी? इस सवाल के जवाब में रिया ने कहा कि वो सिर्फ एक दफा दिशा से मिली थीं और वो भी महज 10 मिनट के लिए। रिया चक्रवर्त ने कहा कि मैं उन्हें एक दफा मिली हूं वो सुशांत के कार्टर रोड स्थित घर में आई थीं..रिया ने कहा कि दिशा सालियान मार्च में सुशांत की मैनेजर बनी थीं और उससे पहले श्रुति मोदी सुशांत की मैनेजर थीं।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने महेश भट्ट को अपने पिता के समान बताया औऱ कहा कि उनके साथ मेरे रिलेशन को लेकर जो भी छवि लोगों द्वारा बनाई जा रही है वो बिल्कुल गलत है। रिया चक्रवर्ती ने माना है कि सुशांत सिंह ने उन्हें घर से चले जाने के लिए कहा था और वहां से निकलने के बाद उन्होंने महेश भट्ट को फोन किया था।