Ranjeet Bachchan Murder Case: हिंदू महासभा के बड़े नेता रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीती रात पुलिस ने मुंबई से तीन लोगों को पकड़ा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में से एक वहीं शूटर है जिसने रंजीत बच्चन को सिर में गोली मारी थी। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बनी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने मुंबई से इन तीनों को पकड़ा है। अब एसटीएफ इन तीनों को लखनऊ लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रंजीत बच्चन के कुछ रिश्तेदारों के फोन डिटेल्स को खंगालने के बाद पुलिस ने इन तीनों को मुंबई से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि 2 फरवरी को लखनऊ में रंजीत बच्चन को गोली मारने के बाद यह शूटर मुंबई आकर छिप गया था। हजरतगंज इलाके में रंजीत बच्चन सुबह टहलने के लिए निकले थे और उसी वक्त उनकी हत्या कर दी गई थी।
40 साल के रंजीत बच्चन की सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में जांच टीम ने इससे पहले यूपी के गोरखपुर से 3 और रायबरेली से 1 संदिग्ध को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से पकड़ा गया शख्स रंजीत बच्चन का परिचत है। रंजीत बच्चन की हत्या क्यों की गई? इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर पुष्ट कुछ भी नहीं हुआ है।
लेकिन इस हत्याकांड को लेकर कई अलग-अलग वजहें अब तक कही जा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि हिंदूवादी नेता की हत्या के पीछे पैसा या रंजिश वजह हो सकती है। हालांकि कई लोग उनकी हत्या को किसी महिला से हुआ विवाद भी मान रहे हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि रंजीत बच्चन का अपनी पत्नी से भी रिश्ता ठीक नहीं था। इसके अलावा रंजीत बच्चन पर कई गंभीर आरोप भी थे। बहरहाल इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस अब मुंबई से पकड़े गए सभी संदिग्धों से राज उगलवाने की कोशिश में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
