Rajasthan Live-In Partner Murder News: राजस्थान के झालावाड़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक 30 वर्षीय महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की शराब की लत के कारण रस्सी से हाथ-पैर बाँधने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हाथ-पैर बांधकर घोंट दिया गला

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार रात हरकचंद लोढ़ा (32) की हत्या के बाद, रेखा बिल्कुल सामान्य रही और अपने रोजमर्रा के कामों में लगी रही, जब तक कि अगली सुबह लोढ़ा के भाई ने उसे एक चारपाई पर मृत नहीं पाया। जवार के एसएचओ धनराज रेखा ने अपने लिव-इन पार्टनर की शराब की लत से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। उसने गुरुवार देर रात एक कमरे में उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसका गला घोंट दिया।

प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत, आठ साल से था अफेयर, दृश्यम से भी हाई-लेवल प्लानिंग का पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

एसएचओ ने बताया कि लोढ़ा का भाई, जो पड़ोस में रहता है, सुबह करीब 10 बजे उसके बारे में पूछताछ करने आया। जब उसने रेखा से उसके बारे में पूछा, तो उसने चारपाई पर पड़े शव की ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि महिला पूरी रात कमरे में शांत रही और घटना के बारे में किसी को बताए बिना अपने घरेलू काम करती रही।

प्यार के लिए घर से भागे, हर तरफ खोजने लगी पुलिस, हाथ पकड़ा और लिया रूह कंपाने वाला फैसला, नोट से खुली दर्दनाक कहानी

एसएचओ ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, लोढ़ा अपनी पत्नी और बच्चों से अलग हो गया था और पिछले 6-7 महीनों से रेखा के साथ रह रहा था। उन्होंने बताया कि लोढ़ा की शराब पीने की आदत को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और हत्या वाली रात भी उनके बीच हाथापाई हुई थी।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।