Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को एक 40 साल की महिला ने अपने बेटे की मौत से सदमे में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जिस अस्पताल में उनका बेटा भर्ती था उसी की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

इलाज के दौरान बेटे की हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि दूसरी मंजिल से कूदने के कारण रेखा लोहार के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली इलाके में हुई, जब लोहार के 18 वर्षीय बेटे योगेश कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – ‘स्ट्रगल करना पड़ेगा…’, पिता ने दो बेटों की पानी में डूबो कर ली जान, फिर खुद की आत्महत्या, सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस सन्न

स्टेशन हाउस ऑफिसर दिनेश कुमार ने बताया कि योगेश ने गुरुवार को गलती से कोई दवा खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसका चार दिनों तक इलाज चला, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बेटे की मौत की खबर सुनकर महिला सदमे में आ गई और उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि उसका पति राकेश ड्राइवर का काम करता है।

यह भी पढ़ें – सहरी से पहले तीन बच्चों का घोंटा गला, फिर खुद भी पिता ने लगाई फांसी, एक साथ चार मौत से मचा कोहराम

गौरतलब है कि बीते साल भी ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। मामला चेन्नई का था। यहां के गिंडी में कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (केसीएसएसएच) में एक शख्स ने ऑन ड्यूटी ऑन्कोलॉजिस्ट को चाकू से गोद दिया था। युवक की मां अस्पताल में भर्ती थी और कैंसर का इलाज करा रही थी। मां की बिगड़ी हालत से हताश होकर शख्स ने ये कदम उठाया था।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिख रहा था कि युवक जिसने डॉक्टर को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया वो घटना को अंजाम देने के बाद आराम से वार्ड में घूम रहा था। वो खून से सना चाकू अपनी शर्ट से पोंछता है और वार्ड से बाहर निकलने लगता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं। मदद चाहिए तो क्लिक करें)