Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बयाना में जमीनी विवाद में एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने लगभग 8 बार पीड़ित के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया। इतना ही नहीं पीड़ित की मौत हो जाने के बाद भी आरोपी उसके शव पर क्रूरता से ट्रैक्टर चढ़ाता रहा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बार-बार पीड़ित के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा रहा है। वहां आस-पास लोग मौजूद हैं मगर वे मदद के लिए आगे ना आकर घटना का वीडियो बना रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है। आरोपी ने बड़ी ही बेरहमी से पीड़ित को कुचलकर मार डाला। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया। वहां पीड़ित के परिवार के लोग भी मौजूद थे। वे चीखते रहे मगर आरोपी ने उनकी एक नहीं सुनी। वहां आस-पास अन्य लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने पीड़ित की मदद नहीं की। घटना से बाद से ही गांव में तनाव है।

दोनों पक्षों में लंबे समय से चल रहा था जमीनी विवाद

मामले में सदर थाना के एसएचओ जयप्रकाश परमार का कहना है कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने लाठी, डंडों के साथ हमला कर दिया। वे एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस लड़ाई में महिलाएं भी शामिल थीं। इस झगड़े के समय 35 साल का निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया। इसी बीच बहादुर पक्ष के आरोपी ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और पीड़ित पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाता रहा। ट्रैक्टर से कुचले जाने से पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीजेपी नेता ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

बीजेपी नेता सतीश ने कहा कि सीएम पद की चिंता ने सीएम अशोक गहलोत इतना डरा दिया है कि वे राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करना भूल गए हैं। इसी कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए अशोक गहलोत को ‘जनता की अदालत’ में सजा मिलनी चाहिए।

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि घटना के वक्त गोली चलने की भी आवाज आई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।