राजस्थान के सीकर में एक पुलिसकर्मी ने महिला थाने में तैनात अपने सहकर्मियों पर प्रताड़ित करने और जातिसूचक टिप्पणियों से आहत करने का आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को इस मामले में घटनास्थल से तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन वॉट्सऐप मैसेज में पुलिसकर्मी ने अपने साथियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। 34 वर्षीय लक्ष्मीकांत ने सुसाइड करने से पहले वॉट्सऐप पर एक मैसेज भी शेयर किया था।
आईपीसी-306 के तहत दर्ज हुआ केसः पुलिस ने एसएचओ और महिला थाने के तीन कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। लक्ष्मीकांत का शव रविवार (15 सितंबर) को परिजनों ने बरामद किया। शनिवार (14 सितंबर) को देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में छत पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।
2008 में ही जॉइन की थी यह नौकरीः लक्ष्मीकांत ने 2008 में यह नौकरी जॉइन की थी, बीते 8 सितंबर को ही उनकी महिला थाने में पोस्टिंग हुई थी। सीकर सिटी पुलिस सर्किल ऑफिसर सौरभ तिवारी ने टीओआई से बातचीत में कहा, ‘लक्ष्मीकांत ने शनिवार को सुसाइड किया था, रविवार को परिजनों को इसकी जानकारी मिली हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन एक वॉट्सऐप मैसेज में उन्होंने लिखा था महिला थाने के कुछ स्टाफ मेंबर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।’
अनैतिक संबंधों की भी आशंकाः उन्होंने यह भी कहा, ‘चूंकि उन्होंने सिर्फ छह दिन पहले ही यहां ड्यूटी जॉइन की थी और इसके बाद सिर्फ तीन दिन ही काम किया था। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि उन्हें किस तरह से प्रताड़ित किया जाता था। हम आरोपों की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि खुदकुशी की वजह पता चल सके।’ पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखी गई खबर में आशंका जताई जा रही है सुसाइड की वजह अनैतिक संबंध हो सकते हैं।