करवाचौथ के मौके पर एक ओर जहां पति-पत्नी एक दूसरे के लिए व्रत रखकर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर थे। इसी बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार पहले पत्नी ने ट्रेन से कट कर जान दी। फिर दुखी पति ने पत्नी की साड़ी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों की पहचान हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस निवासी घनश्याम (38) और मोनिका (35) के रूप में हुई है। रविवार को घनश्याम देर से घर लौटा था। इस बात से करवाचौथ का व्रत कर रही पत्नी नाराज हो गई और झगड़ा शुरू कर दिया।

नाराज होकर वो घर से निकल गई। इधर, घनश्याम उसके पीछे उसे मामने के लिए भागा। लेकिन मोनिका के तो सिर पर खून ही सवार था। उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे में उसके कई टुकड़े हो गए।

इस हादसे के बाद हताश पति घनश्याम घर लौटा और पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर अपनी भी जिंदगी समाप्त कर ली। हालांकि, आत्महत्या करने से पहले उसने अपने बड़े भाई को व्हाट्सएप पर जानकारी दी।

उसने भाई से अपने आखिरी चैट में लिखा, “भाई, मैं हार गया सॉरी! गणपत जी और घनश्याम कंडेल से बात कर लेना वो आपकी मदद कर देंगे. मेरी आईडी पर अब आपको काम करना है, मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई।” घनश्याम का भाई जबतक मैसेज रिसीव करता तब तक वो दुनिया छोड़ चुका था।

पति-पत्नी की आत्महत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। हरमाड़ा थानाधिकारी के अनुसार पति-पत्नी में रविवार को मामूली कहासुनी हुई थी। इस बात से नाराज पत्नी ने 12.30 बजे जयराम ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। वहीं करीब 2 बजे पति ने भी आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी उदय भान ने बताया कि घनश्याम एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।

बता दें कि यूपी के मऊ में भी करवाचौथ के अवसर पर चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक पत्नी के अपने पति को छोड़कर करवाचौथ वाले दिन ही प्रेमी से शादी कर ली। पढ़ें पूरी खबर…