Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लोन की किश्त लेने पहुंचे फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर आरोपी ने खौलता तेल डाल दिया। इसमें दोनों कर्मचारी झुलस गए जबकि एक की हालत नाजुक है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
Jhunjhunu: लोन की किश्त (Loan Instalment) मांगने पर शख्स ने किया अटैक
झुंझुनू में निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी लोन की बकाया किस्त नहीं चुकाने पर एक शख्स के पास तकाजा करने गए थे, लेकिन उसने पैसे देने की जगह दोनों कर्मचारियों पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। ASI नरेंद्र सिंह ने बताया, “वह दोनों किश्त मांगने के लिए सुरेंद्र स्वामी के यहां गए थे। जब उससे किश्त मांगी गई तो उसने इनके ऊपर गर्म तेल डाल दिया। मामले में जांच जारी है।”
फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के दो कर्मचारियों पर फेंका गर्म तेल
जानकारी के मुताबिक झुंझुनू के खेतानों का मोहल्ला निवासी सुरेंद्र स्वामी ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से पर्सनल लोन ले रखा था। जिसकी किश्त लेने के लिए कंपनी के कर्मचारी कुलदीप तथा नवीन कुमार उसके घर पहुंचे। जहां पर वो नहीं मिला। इसके बाद फोन पर बातचीत की तो सुरेंद्र स्वामी ने उन्हें चूणा चौक में किश्त देने के लिए बुलाया था। जब दोनों कर्मचारी वहां पहुंचे तो पास की एक दुकान पर समोसे बनाए जा रहे थे। जब सुरेंद्र से किश्त देने के लिए कहा गया तो उसने दुकान की भट्टी से कढ़ाही उठाकर खोलता गर्म तेल दोनों कर्मचारियों पर डाल दिया।
गर्म तेल के कारण नवीन कुमार काफी बुरी तरह झुलस गए, वहीं कुलदीप पर भी कुछ छींटे पड़ीं। दोनों घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं नवीन का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
कुलदीप और नवीन ने आरोप लगाया है कि तेल फेंकने के अलावा सुरेंद्र और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट भी की और उनके पास रखा हुआ कलेक्शन का दो लाख रुपए भी लूट लिया।