राजस्थान के रावतभाटा में सोमवार देर शाम कोटा बेरियर गणेश मंदिर के पास इलाके के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या कर दी गई। घटना के वक्त देवा गुर्जर एक सैलून में बैठा हुआ था तभी करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना विरोधी गुटों के बीच हुई गैंगवार का नतीजा है। हालांकि अभी तक जांच में किसी भी गैंग का नाम सामने नहीं आया है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में तनाव है और गुस्साए लोगों ने पथराव भी किया है।
पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर पर डेढ़ दर्जन हमलावरों ने हमला किया था। जिसके बाद उसे कोटा के निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने देवा गुर्जर का शव कोटा के अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया है। हालांकि, इस दौरान गुर्जर समाज के लोग आक्रोशित हो गए और पथराव कर दिया। जिसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, देवा गुर्जर अपने कुछ साथियों के साथ सैलून की दुकान पर पहुंचा था। यह दुकान रावतभाटा के कोटा बेरियर गणेश मंदिर के पास स्थित है। इसी दौरान दुकान के पास करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद बदमाश वहां आ पहुंचे और देवा पर हमला कर दिया। इस दौरान उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। बताया जा रहा कि उसे गोली भी मारी गई है लेकिन घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गए।
इस घटना के बाद जहां एक तरफ देवा गुर्जर को अस्पताल ले जाया गया, वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने बाजार बंद कर विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद रावतभाटा के डीएसपी, सहित तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। सैलून वाले ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी थी कि यदि कोई भी उनके बीच आएगा तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने कुर्सी पर बैठे देवा पर हमला बोल दिया।
दरअसल, देवा गुर्जर इलाके का हिस्ट्रीशीटर रहा था जिस पर कई थानों में गंभीर अपराधों के मुकदमें दर्ज थे। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव था और उसे लोग देवा डॉन के नाम से जानते थे। यहां ताकि हिस्ट्रीशीटर ने सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी गतिविधियों के फोटो, वीडियो भी डाल रखे थे। कहा जाता है कि लोगों के बीच उसका काफी खौफ था लेकिन अब पूरे मामले की जांच रावतभाटा पुलिस कर रही है।