Rajasthan Blue Drum Murder Case: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में एक पत्नी और तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को नीले ड्रम में नमक के साथ डालकर सड़ने को छोड़ दिया। मामला मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड से मिलता-जुलता है। रविवार को लगभग 35 साल के एक विवाहित शख्स का शव उसके किराए के मकान की छत पर एक ‘नीले ड्रम’ में भरा हुआ मिला।
सुनीता व जीतेंद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शव की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। कथित तौर पर शव के सड़न को तेज करने के लिए नमक से ढक दिया गया था। जबकि उसकी पत्नी सुनीता, तीन बच्चे – हर्षल, नंदिनी और गोलू व मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुटी और मामले में प्राइम ससपेक्ट सुनीता व जीतेंद्र को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है वो यह है कि सुनीता और जितेंद्र में प्रेम संबंध था। दोनों ने साथ जिंदगी बिताने के लिए हंसराज को रास्ते से हटाने का फैसला किया। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार वो ड्रम जिसमें हत्या के बाद हंसराज का शव रखा गया था वो सुनीता करीब एक हफ्ते पहले जितेंद्र की मां मिथिलेश से मांगकर अपने घर ले गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। सुनीता जो रील बनाने की शौकीन थी वो अपने पति और बच्चों के साथ करीब डेढ़ महीने पहले ही जितेंद्र के घर में किराए पर रहने आई थी। जितेंद्र भी शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से वो अकेला था।
जितेंद्र ने पहले हंसराज और फिर सुनीता से दोस्ती कर ली। सभी साथ उठने-बैठने लगे। जितेंद्र ईंट भट्टी में काम करने वाले हंसराज के साथ शराब भी पिया करता था। इसी डेढ़ महीने की दोस्ती में सुनीता और हंसराज से फैसला कर लिया कि वे अब बाकी की जिंदगी साथ गुजारेंगे और इसी वजह से उन्होंने हंसराज की गला काटकर हत्या कर दी और बच्चों के संग फरार हो गए।
बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना
हत्या के लिए दोनों जनमाष्टमी का फायदा उठाया। जितेंद्र की मां मिथिलेश और अन्य पड़ोसी जनमाष्टमी का जश्न देखने मंदिर गए थे। जब मिथिलेश मंदिर से वापस लौटीं तो घर में सन्नाटा पसरा देखा। कोई भी घर में दिखाई नहीं दे रहा था। वो और अन्य पड़ोसी सभी को आसपास ढूंढने लगे। इसी बीच जब सुबह बदबू आई तो मिथिलेश ने पुलिस को अलर्ट किया।
मिथिलेश ने बताया कि सुनीता करीब एक हफ्ते पहले ड्रम मांगकर ले गई थी। इससे स्पष्ट है कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। मिथिलेश ने बताया कि उनके घर में ऐसे कई ड्रम हैं, जिनमें वो पानी स्टोर करके रखती हैं। पानी रखने में दिक्कत होती है, यही कहकर सुनीता भी ड्रम ले गई थी।