Raebareli Primary School, Dalit Students: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Raebareli) के जगतपुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में पढ़ने वाले बच्चों ने टीचर पर जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद करीब दर्जनभर बच्चे शनिवार (24 नवंबर) को रायबरेली एसपी (SP) के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मामले में एसपी स्वप्निल ममगाई ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
क्या है मामला: यूपी के रायबरेली जिले में जगतपुर ब्लाक के शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पढ़ने वाले बच्चों ने विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र रेखा सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीचर उनको जाति सूचक व अभद्र शब्दों से पुकारती हैं। इस मामले में बच्चों ने एक शिकायती पत्र जिले के एसपी को सौंपा है। घटना के बाद अभिभावकों में रोष बना हुआ है।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
एसपी ऑफिस पहुंचे बच्चे: प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मामले में एसपी स्वप्निल ममगाई से मिलकर उनके साथ हो रहे अभद्र व्यवहार के लिए न्याय दिलाने की मांग की। फिलहाल एसपी ने बच्चों की बात सुनी और कहा की हमने मामले में डलमऊ क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी है। बीएसए को भी इस मामले की सूचना दे गई है। इसके अलावा एसपी ने दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी पर एसटी-एससी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
पहले हुई थी ये घटना: हाल ही में रायबरेली जिले के ही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विद्यालय की वार्डन छोटी- छोटी बच्चियों से हेड मसाज लेते नजर आ रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया और प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर को सौंप दी गई।