कभी-कभी छोटी-छोटी बातें बड़ी घटना की वजह बन जाती हैं। यूपी के मिर्जापुर में ऐसा ही हुआ। किसी बात पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई तो गुस्से में पति ने भोजन में जहर डालकर खुद भी खा लिया और बच्चों को भी खिला दिया। इससे पति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मामुली बात पर पूरा घर बिखर गया। अब रोने-पीटने के अलावा घर वालों के पास कुछ नहीं बचा है।
चंदौली जिले का रहने वाला राजेश कुमार (35) पुत्र बिहारी को उसकी मौसी गोद ली थी। वह बचपन से मौसी के साथ मिर्जापुर के चुनार में रह रहा था और राजगीर का काम करता था। वह पत्नी और चार बच्चों के साथ चुनार के कांशीराम आवास के ब्लॉक नंबर छह में रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक राजेश शराब का नशेड़ी था और आए दिन घर में झगड़ा करता था।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मंगलवार की दोपहर में भी पत्नी गीता से किसी बात पर उसकी लड़ाई हो गई थी। इसके बाद गीता किसी काम से बाहर गई राजेश ने भोजन दाल-चावल में जहरीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को खिला दिया और खुद भी खा लिया। थोड़ी देर बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी। इस बीच पत्नी भी आ गई और ऐसी हालत देखी तो शोरगुल की।
आसपास के लोग जुटे और एंबुलेंस बुलाकर सभी को पहले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चुनार ले गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने राजेश (35) और उसके दो बच्चों विजय (7) एवं सुमन (5) को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य बच्चों साधना (9) और धीरज (4) को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। नशे की हालत में घरों में मारपीट और लड़ाई-झगड़ा रोज की बात होती जा रही है। इसकी वजह से लोग आए दिन परिवार और मोहल्लों में परेशानी की वजह बन रहे हैं।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share