Gurudwara Priest Attacked: पंजाब में रोपड़ जिले के मोरिंडा कस्बे के गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में सोमवार को एक शख्स ने घुसकर अचानक ग्रंथी पर हमला बोल दिया। घटना के बाद गुरुद्वारे के अंदर संगत में मौजूद लोगों ने एकजुट होकर हमलावर को पकड़ लिया और पीटते हुए बाहर ले गई। गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। मामले की सूचना पाकर रोपड़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

गुरुद्वारे में घुसकर ग्रंथी से मारपीट का CCTV Footage वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रोपड़ के गुरुद्वारे में ग्रंथी गुरबाणी का पाठ कर रहे थे तभी पैर में जूते और सिर पर पगड़ी पहना हुआ एक केशधारी शख्स गुरुद्वारे में घुसा और गर्भगृह तक चला गया। इसके बाद वहां गुरबानी का पाठ कर रहे ग्रंथियों के साथ अचानक मारपीट शुरू कर दी।

बेअदबी की घटना से इलाके में तनाव, पुलिस हिरासत में हमलावर से पूछताछ

गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने मोरिंडा में सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बेअदबी की सूचना फैलने के बाद मोरिंडा में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले को लेकर रूपनगर जिले के पुलिस अधीक्षक (SSP) नवनीत सिंह महल ने कहा कि मोरिंडा कस्बे के गुरुद्वारा में घुसकर एक शख्स ने बेअदबी की वारदात को अंजाम दिया है। हमलावर ने गुरुद्वारा में कीर्तन कर रहे ग्रंथियों से मारपीट की।

एसपी महल ने कहा कि हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हमलावर की शिनाख्त करने के साथ ही हमला करने की वजह जानने की कोशिश कर ही है। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, रोपड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विवेक शील सोनो ने कहा कि पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान सबसे पहले- भगवंत मान

रोपड़ के मोरिंडा में बेअदबी की इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा तेज हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का भरोसा दिलाया है। सीएम मान ने गुरुमुखी में ट्वीट किया, ‘मोरिंडा के गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में हुई घटना अत्यंत निंदनीय है और इस घटना के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी निन्दा का कार्य करेगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी… हमारे लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान सबसे पहले है…’

SGPC ने लिया संज्ञान, कैप्टन अमरिंदर ने की ये मांग

बेअदबी की इस वारदात के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ा नोटिस लेते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी और मिसाल जैसी कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि अगर सख्त सजा दी जाएगी तो किसी में अपराध करने की हिम्मत नहीं होगी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

Amritpal Singh हुआ गिरफ्तार, जानें गिरफ्तारी के लिए रोडे गांव ही क्यों चुना,क्या भिंडरावाले कनेक्शन? Video

सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा

वहीं, अकाली दल नेता सुखबीर बादल ने इस मामले में आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि मोरिंडा में बेअदबी का निंदनीय कृत्य अमृतपाल सिंह की ‘गिरफ्तारी’, सिखों का दमन और शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में विफलता से ध्यान हटाने के लिए बुरी तरह से घिरे आप सरकार द्वारा एक कुटिल चाल है। बादल ने सरकार से असली दोषियों की पहचान करने उन्हें सख्ती से दंडित किए जाने की मांग की।