Punjab News: पंजाब के मंसूरपुर गांव के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव मंसूरपुर, थाना गोराया जिला जालंधर (ग्रामीण) के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का एक मामला सामने आया था। जिसके बाद घटना से संबंधित आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही थी। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर इस स्थिति को चिंताजनक बताया और राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार को सांप्रदायिक में शामिल होने और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कथित तौर पर उस गुरुद्वारे के अंदर के दृश्य दिखाए गए थे जहां घटना हुई थी।
पूरा मामला क्या था ?
पंजाब में जालंधर के फिल्लौर के गांव मंसूरपुर में गुरुद्वारा साहिब के भीतर घुस कुछ अराजक तत्वों ने गल्ला तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की थी। वहीं पर श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्थान के पास तंबाकू खाकर थूका भी था। इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। कई राजनीतिक दल इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा यह दर्दनाक है
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा इस मामले को लेकर लिखा कि गांव मंसूरपुर में गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य पुलिस को दोषियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि यह दर्दनाक है।
कांग्रेस ने भी जताया गुस्सा
भुलत्थ के विधायक सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करके इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है बहुत दुखद मन से बेअदबी की इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें नास्तिक कट्टरपंथियों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जिस स्थान पर सुशोभित होते हैं वहां पर तंबाकू खाकर थूका है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को पकड़वाएं, अन्यथा 2015 में हुई बेअदबी की यादें ताजा हो सकती हैं।