26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस को अभी भी कुछ आरोपियों की तलाश है। इनमें से एक है लक्खा सिधाना। लक्खा सिधाना के सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया है और पुलिस की फाइलों में लक्खा इस वक्त फरार है। लेकिन अब लक्खा सिधाना पंजाब के बठिंडा में एक रैली में शामिल होने पहुंचा था जहां उसकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में वो बेफिक्र होकर भीड़ के बीच बैठा नजर आ रहा है।
गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सिधाना पर गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप है। 26 जनवरी से ही लक्खा सिधाना को फरार बताया जा रहा था। बठिंडा में लक्खा सिधाना ने ना सिर्फ रैली में शिरकत की है बल्कि भाषण भी दिया है। उसने कहा कि किसानों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा। जाहिर है लक्खा की इन तस्वीरों को देखने के बाद दिल्ली पुलिस की टेंशन जरुर बढ़ गई होगी।
लक्खा सिधाना के बारे में आपको बता दें कि उसे लखबीर सिंह के नाम से भी जाना जाता है। लक्खा सिधाना ने हालांकि इससे पहले अपने ऊपर दिल्ली हिंसा को लेकर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उसने साफ कहा था कि उसने लाल किले पर प्रदर्शनकारियों को चढ़ने के लिए नहीं भड़काया था। 26 जनवरी को उसने न्यूज एजेंसी ‘PTI’ से कहा था कि उसने सिर्फ आउटर रिंग रोड पर मार्च किया था।
इससे पहले भी लक्खा सिधाना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो लोगों की भीड़ के बीच एक कार्यक्रम में शिरकत करता नजर आया था। उसने कहा था कि हम बठिंडा में 23 फरवरी को मेहराज गांव में एक बड़ी रैली का आयोजन करेंगे। उसने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील भी की थी।
लक्खा सिधाना कभी कुख्यात गैंगस्टर हुआ करता था। पंजाब में उसपर कई केस दर्ज थे और वो कई बार जेल की हवा भी खा चुका है। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उसने अपनी किस्मत भी आजमाई थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था।