पंजाब के मलेरकोटला (Malerkotla) में आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद अकबर भोली (Akbar Bholi) की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है वह सुबह जब जिम में थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई।

जिम में कसरत के दौरान मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के पार्षद अकबर भोली आज सुबह जिम में कसरत कर रहे थे, तभी दो अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिवार वालों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

AAP पार्षद को मारने के बाद फरार हुए हमलावर

मलेरकोटला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने जिम में घुसकर अकबर को गोली मारी है। पुलिस ने कहा कि गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

कुछ साल पहले अकबर भोली के भाई की हो चुकी है हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्षद मोहम्मद अकबर भोली के भाई मोहम्मद अनवर की भी कुछ साल पहले लुधियाना बाईपास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भगवंत मान सरकार पर खड़े हुए सवाल

पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद लगातार ऐसे घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले 29 मई को मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को भी अंजाम दिया जा चुका है, जिसमें मूसेवाला को मानसा जिले के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने मौत के घात उतार दिया गया था। इसके अलावा, पुलिस की खुफिया इकाई के मोहाली स्थित सीआईए हेडक्वॉर्टर पर आरपीजी रॉकेट हमला तक हो चुका है।