Ludhiana Crime News: स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी शुक्रवार तड़के लुधियाना के डिवीजन नंबर 3 पुलिस स्टेशन का लॉक-अप तोड़कर भाग गए। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में SHO को निलंबित कर दिया। घटना के दौरान पुलिस स्टेशन में मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।

डिवीजन नंबर 3 के SHO इंस्पेक्टर संजीव कपूर सस्पेंड, दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR

पुलिस कमिश्नर सिद्धू ने कहा कि डिवीजन नंबर 3 पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर संजीव कपूर को निलंबित कर दिया गया और पुलिस लाइंस में स्थानांतरित कर दिया गया। नाइट शिफ्ट के मुंशी जशनदीप सिंह और संतरी रमेश प्रसाद तथा भागने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 223 और 224 के तहत (FIR) दर्ज की गई है।

CCTV में कैद हो गई पूरी वारदात, लोहे की रॉड से ताले तोड़ते दिखे आरोपी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना थाने के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसमें आरोपियों को लोहे की रॉड से ताले तोड़ते देखा जा सकता है। वे दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिस ने कथित तौर पर मोबाइल फोन छीनने के आरोप में तीन लोगों कमल कुमार, दीपक कुमार और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने उनके पास से लोगों के छीने गए 12 फोन भी बरामद किए थे।

सरेआम एक निहंग सिख की हत्या से भी हुई थी पुलिस की किरकिरी

इससे पहले लुधियाना में 15 जून को देर रात एक निहंग सिख (Nihang Sikh) की सरेआम हत्या को लेकर पुलिस की किरकिरी हुई थी। शहर के डाबा रोड (Daba Road) स्थित गिल कॉलोनी इलाके में बाइक सवार दो हमलावरों ने पैदल चल रहे 30 साल के बलदेव सिंह पर तलवार और अन्य धारदार हथियारों से कई बार हमला कर दिया। बलदेव सिंह ने भागने की कोशिश की लेकिन घायल होने के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। सहायक पुलिस आयुक्त (Industrial Area-B) गुरप्रीत सिंह ने छबील (लोगों को पानी पिलाने के लिए सामुदायिक सेवा) के आयोजन के दौरान हुए झगड़े को वजह बताया था।

Punjab Ludhiana Gas Leak: ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक से मचा हड़कंप, 5 लोग बेहोश | Video