महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट बस डिपो में खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की घटना के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता वसंत मोरे के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को उक्त डिपो के सुरक्षा कार्यालय में तोड़फोड़ की।

पति ने पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया 2 करोड़ दहेज देने का आरोप, कहा- रेड पड़नी चाहिए, जजों की बात सुन मुंह ताकते रह गए वकील

पीटीआई के अनुसार, शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कार्यालय की खिड़कियों के शीशे और वहां रखे फर्नीचर तोड़ दिए जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

स्वारगेट बस डिपो में खड़ी एमएसआरटीसी की शिव शाही एसी बस के अंदर मंगलवार सुबह 26 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए आठ टीम बनाई हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है, मामले में स्वरगेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से चोरी और चेन छीनने के मामले दर्ज हैं।

बता दें कि स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का सबसे बड़ा बस जंक्शन है। पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पैठण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। इसके बाद आरोपी पीड़िता को विशाल बस अड्डा परिसर के एक सुनसान हिस्से में खड़ी खाली बस में ले गया। अभी अंधेरा था और जैसे ही महिला बस में चढ़ी, आरोपी भी अंदर आ गया और उसके साथ बलात्कार कर घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मामले को लेकर लोगों में रोष है, पुलिस की जांच जारी है।

परिवहन मंत्री ने दिए सुरक्षा गार्ड बदलने और जांच के आदेश

स्वारगेट बस अड्डे पर खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को निर्देश दिया कि वहां कार्यरत सभी 23 सुरक्षा गार्ड को बदल दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे व्यस्त बस जंक्शन में से एक के परिसर में बलात्कार की घटना से राज्य में आक्रोश फैल गया।

यह घटना मंगलवार की सुबह हुई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरनाईक ने एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार को घटना की विभागीय जांच करने और सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि यदि लापरवाही का दोषी पाया गया तो बस अड्डा प्रभारी और डिपो मैनेजर को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरनाईक ने महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई में एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक तत्काल बैठक बुलाई है और कुछ ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

PUNE: सरकारी बस में 26 साल की महिला से रेप, स्टैंड पर इंतजार कर रही थी तभी वह…, आरोपी के बारे में जानकर चौंके लोग