देश में बढ़ते साइबर अपराध से कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला पुणे से सामने आया है, जहां एक शख्स से 60 लाख से अधिक रूपयों की ठगी कर ली गई। हालांकि, अब इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

पुणे शहर पुलिस के मुताबिक, घटना में गिरफ्तार की गई महिला पर आरोप है कि वह एक ‘फ्रेंडशिप क्लब’ में शामिल थी। साथ ही उसने कथित तौर पर कई पुरुषों को “हाई-प्रोफाइल व रईस महिलाओं के साथ जिस्मानी संबंध बनाकर पैसे कमाने का लालच दिया था।” मामले में आरोपी महिला की पहचान वनवडी के कटके वस्ती निवासी दीपाली कैलाश शिंदे के रूप में की गई है।

‘फ्रेंडशिप क्लब’ के नाम पर ठगी के मामले में आरोपी महिला दीपाली कैलाश शिंदे की गिरफ्तारी पुणे के एक वरिष्ठ नागरिक की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद की गई है। मामले में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शिकायतकर्ता ने एक अखबार में प्रकाशित ‘मीनाक्षी फ्रेंडशिप क्लब’ के बारे में विज्ञापन देखा था। जिसमें कुछ मोबाइल नंबर दिए गए थे।

पुलिस के अनुसार, जब शिकायतकर्ता ने उक्त मोबाइल नंबरों पर फोन किया तो आरोपी ने उन्हें बताया कि इस क्लब के जरिए वह हाई-प्रोफाइल व अमीर महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाकर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आरोपी ने कथित तौर पर यह भी कहा कि वह शिकायतकर्ता की महिलाओं से मुलाकात भी फिक्स करवा देगी, लेकिन उसके लिए सुरक्षा शुल्क (Security Money) देना होगा।

इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को कुछ बैंक खातों के नंबर भी भेजे, जिसमें धनराशि भेजने को कहा गया था। ऐसे में शिकायतकर्ता ने शुरुआत में 2 लाख रुपये खाते में जमा करा दिए। इसके बाद आरोपी ने कई अन्य शर्तों की पूर्तियों के लिए भी खाते में रुपये मंगाए। पुलिस ने कहा कि, आरोपी ने शिकायतकर्ता से इस तरह करीब 60.02 लाख रूपये ठग लिए।

पुलिस ने बताया कि, जब शिकायतकर्ता को ठगी का पता चला तो उन्होंने पुणे सिटी पुलिस के समक्ष अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ निरीक्षक डीएस हेक ने बताया कि कोर्ट ने मामले में जांच के लिए आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी महिला क्लब के लिए टेलीफोन कॉलर का काम करती है।

वरिष्ठ निरीक्षक हेक ने कहा कि इस ठगी के मामले में पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड को अरेस्ट करने के लिए तैयारी कर रही है। साथ ही शिकायतकर्ता से ठगी गई राशि उसके बैंक खाते में भेज दी गई है। इस मामले में साइबर पुलिस टीम ने दीपाली को वनवडी से गिरफ्तार किया था।