Pune News: पुणे के ऐतिहासिक पार्वती पहाड़ी के पास स्थित दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन को अब पार्वती पुलिस स्टेशन कहा जाएगा। राज्य के गृह विभाग की ओर से गुरुवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन की स्थापना 15 दिसंबर, 2007 को स्वारगेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र को विभाजित करके की गई थी।

क्यों बदला गया दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन का नाम

मौजूदा दत्तवाड़ी पुलिस चौकी दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। अब, चूंकि पुलिस चौकी और पुलिस स्टेशन दोनों का नाम एक ही है, इसने स्थानीय निवासियों में भ्रम पैदा कर दिया था। इसलिए स्थानीय निवासियों ने पुलिस अधिकारियों से दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन का नाम बदलकर पार्वती पुलिस स्टेशन करने का अनुरोध किया। इस संबंध में एक प्रस्ताव नगर पुलिस द्वारा सरकार को सौंपा गया था।

महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने स्थानीय पुलिस के इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया गया। शनिवार को पुलिस स्टेशन का बोर्ड भी बदल दिया गया। नए नाम के नोटिफिकेशन के साथ ही कागजों में इस पुलिस स्टेशन के नाम को ठीक किया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी इसको व्यवहार में लाने की बात कही है।

पुणे बम विस्फोट 2014 केस की जांच को एटीएस ने ऐसे नतीजे तक पहुंचाया

इसके पहले पुणे के बीच में फरसखाना और विश्रामबाग पुलिस स्टेशनों के पास स्थित प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर के पास 10 जुलाई 2014 को दोपहर 2 बजे के आसपास बम विस्फोट के अपराधियों का पता लगाने के लिए एक काफी मशक्कत भरी जांच को अंजाम दिया था।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video

महाराष्ट्र एटीएस ने मध्य प्रदेश के खंडवा में आधी रात को जेल ब्रेक (Jailbreak) की वारदात, महाराष्ट्र के सतारा में एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल चोरी, उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक महत्वपूर्ण कड़ी और कर्नाटक के धारवाड़ के एक बंगले से मिले सुराग समेत देश भर के कई बिंदुओं को जोड़ा और मामले को नतीजे तक पहुंचाया।