महाराष्ट्र के पुणे में एक ऑटो ड्राइवर ने शहर में आए नए शख्स को 15 किलोमीटर घुमाने के बाद 4300 रुपए ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स कटराज से येरवडा तक गया था। ज्यादा रुपए मांगने पर पीड़ित ने विरोध जताया तो ड्राइवर ने नाइट चार्ज का हवाला दिया। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला: पीड़ित शख्स बुधवार (18 सितंबर) तड़के एक प्राइवेट बस से बेंगलुरु से पुणे आया था। वह बस से कटराज में उतरा था और उसे येरवडा जाना था, जिसके लिए उसने ऑटो बुक किया था।
ऑटो ड्राइवर ने ऐसे ठगा: पीड़ित के मुताबिक, जब वह येरवडा पहुंचा तो ड्राइवर ने 4300 रुपए की डिमांड की। पीड़ित ने विरोध जताया तो ड्राइवर ने पहले नाइट चार्ज लगने का हवाला दिया। इसके बाद आरोपी ड्राइवर जान से मारने की धमकी देने लगा। ऐसे में पीड़ित ने डर के मारे रुपए दे दिए।
पुलिस से की शिकायत: ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित शख्स पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि वह ड्राइवर की धमकी से डर गया था। इसके चलते उसने तुरंत रुपए दे दिए।
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया आरोपी: मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, जिससे ड्राइवर का पता चल गया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।