Jhansi Bank News: उत्तर प्रदेश झांसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के मोंठ थाना क्षेत्र में प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने उस शख्स की पत्नी को बंधक बना लिया, जिसने ग्रुप लोन की किस्त नहीं चुकाई थी। उन्होंने महिला को 5 घंटे तक बैंक की शाखा में बैठाए रखा। आखिरकार सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला को मुक्त कराया।
40 हजार रुपये का लिया था लोन
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार मामला बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले बैंक से जुड़ा है। पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई रोड के रहने वाले रविंद्र वर्मा ने बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसकी 2,120 रुपये प्रति माह किस्त थी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि किस्त नहीं जमा करने पर उनकी पत्नी पूजा वर्मा को सोमवार दोपहर 12 बजे से बैंक के अंदर जबरन बैठाकर रखा गया। बैंक कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक पति लोन की बकाया राशि जमा नहीं करेगा, तब तक उसको छोड़ा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक पति ने पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मचारियों से कई बार गुहार लगाई कि वो उसकी पत्नी को जाने दें। वो इस समय किस्त भरने में असमर्थ है, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी और पैसे का दबाव बनाते रहे। आखिर में थक-हारकर उसने डायल 112 पर सूचना दी।
पुलिस ने महिला को कराया मुक्त
सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची तो बैंक के कर्मचारी सकते में आ गए और तत्काल महिला को बाहर निकाल दिया। पुलिस पूछताछ में बैंक स्टाफ ने दावा किया कि महिला खुद बैंक में बैठी थी और उसका पति किस्त की रकम लाने गया था।
हालांकि, बाद में पुलिस ने महिला और उसके पति को कोतवाली मोंठ भेजा और बैंक के कर्मचारियों को भी अपना पक्ष रखने के लिए वहीं बुलाया। कोतवाली में महिला पूजा वर्मा ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर अपनी आपबीती बताई।
रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बैंककर्मी पर लोन की राशि में गबन का भी आरोप लगाया। इधर, बैंक मैनेजर अर्जुन ने सफाई देते हुए कहा कि पिछले सात महीने से किस्त जमा नहीं की गई थी, इसलिए उन्हें बुलाया था। उन्होंने दावा किया कि महिला खुद ही शाखा में बैठी हुई थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।