केरल में एक चर्च परिसर के अंदर स्थित कुएं से पादरी की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 55 साल के Father George Ettuparayil, Punnathura St Joseph चर्च के पादरी थी। इसी चर्च के अंदर बने कुएं में सोमवार (22-06-2020) की सुबह करीब 8.30 बजे उनकी लाश मिली। बताया जा रहा है Father George Ettuparayil रविवार से अचानक गायब हो गए थे जिसके बाद वो अब मृत अवस्था में मिले हैं। करीब साल भर पहले Father George Ettuparayil इस चर्च के पादरी बने थे। यह चर्च कोट्टायम जिले के Ayarkkunnam में स्थित है।
पादरी की लाश मिलने से यहां हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद यह पाया कि यहां लगे CCTV कैमरे का स्विच ऑफ था।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Father George Ettuparayil अपना ट्रांसफर कराना चाहते थे। इसके लिए रविवार को उनकी बिशॉप से एक मीटिंग भी तय हुई थी। हालांकि इस दिन वो बिशॉप से नहीं मिल सके थे।
चर्च के कुछ सदस्यों का कहना है कि चर्च प्रशासन कुछ दिनों पहले Christ की एक दशकों पुरानी मूर्ति अपने साथ ले गया था। इसके बाद से ही पादरी ने चर्च के कामकाज में सहयोग करना बंद कर दिया था और चर्च को लेकर आर्थिक जिम्मेदारियों से भी वो जूझ रहे थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से Father George Ettuparayil अपना ट्रांसफर कराना चाहते थे। यह भी कहा जा रहा है कि Father George Ettuparayil से पहले इस चर्च के जो पादरी थे उन्होंने भी यहां 8 महीने तक काम करने के बाद ट्रांसफऱ की मांग उठाई थी।
बहरहाल अब इस मामले में चर्च प्रशासन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मूर्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था। उन्होंने कहा कि मार्च में इस चर्च में आग लग गई थी जिसके बाद से Father George Ettuparayil काफी परेशान रहते थे। इस आग में 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे और इस घटना ने चर्च के फादर को काफी डिप्रेशन में डाल दिया था।
बताया जा रहा है कि Father George Ettuparayil इससे पहले सैन फ्रैनसिस्को के एक चर्च में पादरी थे। इस मामले में पुलिस ने यहां अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

