उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मंदिर की पुजारी की हत्या की खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार सुबह गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर में मंदिर परिसर के अंदर पुजारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे औऱ मुंह में कपड़ा ठूसा गया था। वे लगभग 25 सालों से रामजानकी मंदिर के पुजारी थे। इस घटना की जानकारी नवाबगंज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि पुजारी के हाथ पैर कपड़े से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूसा गया था।
हाथ-पैर बंधे और मुंह में ठूसा हुआ था कपड़ा
अधिकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह मंदिर परिसर में पुजारी मणींद्र नाथ तिवारी (50) के शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो पाया गया कि तिवारी के शव के हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूसा गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तिवारी की मौत दम घुटने से हुई प्रतीत होती है। अधिकारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगाया जा सका है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि कोई मंदिर के पुजारी की हत्या क्यों करना चाहेगा। घटना से इलाके के लोगों में रोष है। वे दोसियों के खिलाफ फौरान कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आईकेएम इंटर कॉलेज में है मंदिर
जानकारी के अनुसार, मणींद्र नाथ तिवारी आईकेएम इंटर कॉलेज स्थित मंदिर के पुजारी थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब वे सोमवार को मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मूर्तियां बिखरी हुईं थीं। इसके बाद उन्होंने पुजारी को ढूढ़ना शुरू किया परिसर में थोड़ी दूर पर संदिग्ध अवस्था में उनका हाथ-पैऱ बंधा हुआ शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया। हो सकता है कि उनसे लूट-पाट की गई हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।