मध्य प्रदेश के सतना जिले में दबंगई की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यापारी को अगवा करके उसे पीटकर अधमरा किया गया और बाकी लोगों में दशहत बने इसलिए इस मारपीट का वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया। व्यापारी को न सिर्फ पीटा गया बल्कि उससे थूक चटवाया गया और जूतों पर सिर रखकर माफी मांगने के लिए मजबूर भी किया।

घटना जिले के नागौद कस्बे की है। यहां के एक व्यापारी संतोष पांडेय (33) को 15 अगस्त के दिन चार दबंगों ने अगवा कर लिया। उनको एक सुनसान जगह पर ले जाकर लात, घूंसों, जूतों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इससे भी गुंडों का मन नहीं भरा तो उनसे थूक चटवाया और जूतों पर नाक भी रगड़वाई गई। इसके बाद उनके सिर पर जूते रखकर माफी मंगवाई। घटना का वीडियो वायरल होते ही जिले के कई संगठनों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन से गुंडों पर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई गई।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल व विनय सिंह समेत दो अन्य के खिलाफ नागौर थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। सतना पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। पुलिस के एक्शन मोड में आने के बाद मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल और विनय सिंह को पुलिस ने सीधी जिले के एक घर से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले को लेकर लोगों में इतना आक्रोश था कि कई संगठनों ने पुलिस का घेराव कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि एक्शन नहीं लेने पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।