यह प्रेम नहीं पागलपन है। मध्यप्रदेश के शाजापुर के बेरछा थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के साथ जो किया है वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी। प्यार में धाखा खाए पुलिसकर्मी आधी रात को प्रेमिका के घर में घुस गया और उसके परिवार वालों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें लड़की के पिता की मौत हो गई। वहीं लड़की और उसका भाई बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गोली मारने से पहले फेसबुक पोस्ट किया था
पुलिसकर्मी ने वारदात को अंजाम देने से पहले प्रेमिका के साथ फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें उसने लिखा था कि “प्यार में धोखा इसलिए ठोका, वो भी उसको नहीं…मैंने उसको ऐसा दर्द दिया है कि वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी”…इसके बाद वह रात के अंधेरे में सीढ़ी लगाकर से प्रेमिका के कमरे में जा घुसा और गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं इसके बाद सिरफिरे ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। वारदात की वजह दोनों में आपसी मतभेद को बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। उसका फेसबुक पोस्ट अब वायरल हो रहा है।
घटना में लड़की के पिता की मौत हो गई
इस घटना में लड़की के 50 साल के पिता जाकिर शेख की मौत हो गई। जबकि लड़की औऱ उसका भाई बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल इनका इंदौर में इलाज चल रहा है। पुलिसकर्मी के बारे में बताया जा रहा है कि वह सुभाष खराड़ी देवास में पुलिसकर्मी के तौर पर पोस्टेड था और देर रात युवती से मिलने के लिए बेरछा पहुंचा था।
प्रेमिका को गोली मारने के बाद वह वहां से फरार हो गया उसने बेरछा थाने से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर जाकर खुदकुशी कर ली। सुबह पुलिस को उसका शव बरामद हुआ। घटना के बाद एसपी यशपाल सिंह ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने उसकी फोल्डिंग सीढ़ी और स्कूटी को घटना स्थल से बरामद कर लिया है।