दिल्ली के शाहदरा से पिटबुल के हमले की खबर सामने आ रही है। यहां जगतपुरी इलाके में एक पालतू पिटबुल ने 7 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। पिटबुल ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर ले जाने लगा। इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को पिटबुल के चुंगल से छुड़ाया। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है मगर काफी डरी हुई है।
दरअसल, कुछ दिनों से दिल्ली में कुत्तों के हमले की खबरें लागातार सामने आ रही हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि जगतपुरी इलाके में एक पालतू पिटबुल के हमले में सात साल बच्ची घायल हो गई। अधिकारी के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर ले जाने लगा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बचाया।
बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती
उन्होंने आगे बताया कि बच्ची की मां उसे एक अस्पताल लेकर गई। अब उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने बच्ची की मां का बयान दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने आगे कहा कि कुत्ते के मालिक शिवानंद भास्कर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशुओं के संबंध मे लापरवाहीपूर्ण कृत्य) और 337 (अन्य लोगों की जान या निजी सुरक्षा खतरे में डालकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले सप्ताह, दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में कथित तौर पर आवारा कुत्तों के हमले में दो साल की बत्ती की मौत हो गई थी। 15 फरवरी को एक शख्स ने एक ऑटो रिक्शा चालक पर हमला कर दिया था और अपने कुत्ते से उसके कई बार कटवाया था।
ऑटो रिक्शा चालक ने आरोपी से कथित तौर पर केवल अपने कुत्ते को पट्टे में बांधकर रखने को कहा था। उत्तरपूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में 22 जनवरी को कथित तौर पर एक पालतू कुत्ते ने दो साल लड़की पर हमला कर दिया था। इससे एक दिन पहले उत्तरपश्चिम दिल्ली के महेंद्र पार्क में एक पिटबुल कुत्ते ने सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया था। शाहबाद डेयरी इलाके में सात साल की लड़की पर कथित तौर पर ‘अमेरिकन बुली’ कुत्ते ने उस वक्त हमला कर दिया था जब वह अपने घर के पास खेल रही थी।
एक अन्य घटना बुराड़ी की उत्तराखंड कॉलोनी में पिटबुल कुत्ते ने कथित तौर पर 18 महीने की बच्ची को उसके दादा की गोद से झपट कर उसे मार डाला। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है।