देश से अभी कोरोना संक्रमण का कहर खत्म नहीं हुआ है। इस बीच कर्नाटक के एक कोविड-19 अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे हड़कंप मच गया है। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के कोरोना अस्पताल में कई सारे सुअर टहलते हुए नजर आए हैं। अस्पताल परिसर में बेधड़क घूम रहे पशुओं का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि परिसर के अंदर कई सारे सुअर हैं। इस दौरान वहां कुछ लोग भी मास्क लगाए इधर-उधर जाते हुए नजर आ रहे हैं। यह लोग खुद को जानवरों से बचाते हुए इधर-उधर जा रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखा है और वीडियो देखने के बाद इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अस्पताल प्रशासन की खिंचाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद आननफानन में अस्पताल प्रशासन ने इन पशुओं को अस्पताल से बाहर निकाला। वहीं यहां पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी संख्या में यह पशु अस्पताल के अंदर कैसे घुसे? इस अस्पताल में अभी भी कई कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी कुव्यवस्था में चिकित्सक भी इलाज करने के लिए मजबूर हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद कांग्रेस की विधायक प्रियांक खड़्गे ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति बेहद दयनीय है। वहीं इस मामले पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामालू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को इन पशुओं को बाहर निकलाने का आदेश दिया है तथा सख्त हिदायत दी है कि ऐसी घटना यहां दोबारा ना हो।
Shocking video emerges from Karnataka govt hospital; 50 pigs found roaming hospital corridor in Kalaburagi pic.twitter.com/Daw3SHnZ0R
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) July 19, 2020
आपको बता दें कि कलबुर्गी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2600 से ज्यादा हो चुकी है। यह भी बता दें कि देश में कोविड-19 से पहली मौत कलबुर्गी जिले में ही हुई थी।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यहां जिला प्रशासन ने 27 जुलाई की मध्यरात्रि तक लॉकडाउन किया है। कर्नाटक में कुल मरीजों की संख्या 63700 से पार हो गई है। रविवार तक राज्य में 39,300 से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस थे।