Patna Children Murder News: बिहार के पटना के जानीपुर इलाके में दो बच्चों – एक लड़की और एक लड़के, के जले हुए शव उनके घर में मिलने से दहशत फैल गई है। अंजलि कुमारी (15) और अंशुल कुमार (10) के जले हुए शव एक कमरे के अंदर मिले। मामला सामने आने के बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन

अब जांच में बड़ी बात सामने आई है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों बच्चों की हत्या जलाकर की गई है। आरोपी परिवार को कोई करीबी ही है। उसकी तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की जलाकर हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है।

बेटे के जले शव के पास पटना AIIMS की नर्स कर रही विलाप, दो बच्चों को घर में घुसकर जिंदा जलाया, Viral Video देख फट जाएगा कलेजा, अब तक क्या पता चला?

एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया, “आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। संभावना है कि अगले 24 घंटे आरोपी सलाखों के पीछे होगा। उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।”

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस ने बताया था कि मृतकों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि किसी ने उन्हें आग लगा दी। परिवार ने आरोप लगाया था कि किसी ने पहले बच्चों की हत्या की और फिर उनके शवों को आग लगा दी।

बच्चे कमरे के अंदर मृत पाए गए

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों के पिता लल्लन गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, “घर के पास दो-तीन आदमी देखे गए थे। इसके बाद मेरे 15 और 10 साल के बच्चे कमरे के अंदर मृत पाए गए। उनकी हत्या के बाद उन्हें जला दिया गया था। अगर यह एक दुर्घटना होती, तो लड़के अपनी जान बचाने के लिए भाग जाते और दरवाज़ा भी खोल सकते थे, लेकिन उनकी तरफ से ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया, जिससे साबित होता है कि किसी ने पहले उनकी हत्या की और फिर उनके शवों को जला दिया।”

लल्लन गुप्ता स्थानीय चुनाव कार्यालय में कर्मचारी हैं, जबकि उनकी पत्नी पटना एम्स में कार्यरत हैं। काम से घर लौटते ही वह भयावह दृश्य देखकर चीखने लगीं। फिर उन्होंने अपने पति को अपने साथ हुई इस त्रासदी के बारे में बताया। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था, पीड़ितों के परिवार और रिश्तेदार फूट-फूट कर रो रहे थे और सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा थे, जबकि पुलिस पूरे इलाके में सबूत इकट्ठा करने के लिए तलाशी ले रही थी।

प्रेमिका के कहने पर कातिल बना पति, पत्नी को मंदिर ले गया फिर ससुराल गया और रास्ते में कर दी हत्या, बनाई झूठी कहानी, एक गलती से पकड़ा गया

परेशान और गुस्से में दिख रहे लल्लन गुप्ता ने कहा। “मैं उन्हें (दोषियों को) ज़िंदा जला देना चाहता हूं। पुलिस को उन्हें आज ही पकड़ लेना चाहिए।” परिवार के सदस्यों और उनके रिश्तेदारों ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि दोषियों को पकड़ने में तत्परता नहीं दिखाई गई।

गुप्ता ने कहा, “अगर यह मुख्यमंत्री या किसी उच्च अधिकारी के परिवार का कोई व्यक्ति होता, तो पुलिस जांच को लेकर तत्पर होती और अपराधियों का पता लगाने में जल्दी करती।”