Student commits suicide at IIT Kharagpur: आईआईटी-खड़गपुर में पढ़ने वाले एक 21 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र को उसके माता-पिता ने रविवार को होस्टल के कमरे में मृत पाया, जो उससे मिलने के लिए कॉलेज आए थे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थर्ड इयर का छात्र शॉन मलिक आईआईटी-खड़गपुर के आजाद हॉल ऑफ रेजिडेंस में रह रहा था। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
आईआईटी अधिकारियों के अनुसार, शॉन के माता-पिता और संस्थान के सुरक्षा गार्डों को बार-बार फोन करने पर भी जवाब न देने पर छात्रावास के कमरे का दरवाजा जबरन खोलना पड़ा। आईआईटी खड़गपुर के डॉयरेक्टर अमित पात्रा ने कहा, “इस कदम का कारण स्पष्ट नहीं है। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।”
यह भी पढ़ें – LLB Student Death: आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज, क्या गर्लफ्रेंड से बहस के बाद छात्र ने 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग?
उन्होंने कहा, “लड़के के माता-पिता उससे खाना लेकर मिलने आए थे। जैसा कि वे हर रविवार को करते हैं। उन्होंने ही सबसे पहले शव को लटकते हुए देखा। लड़का पढ़ाई में बहुत अच्छा था। कमरे से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मलिक के शिक्षकों के साथ अच्छे संबंध थे। उसने बाकी के बारे में किसी को नहीं बताया। कुछ दिन पहले एक लैब असिस्टेंट की मौत हो गई थी। लेकिन इसका इससे कोई संबंध नहीं है।”
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई
घटना के बाद मलिक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पात्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें – स्मार्टफोन नहीं मिलने पर बेटे ने लगाई फांसी, सदमे में पिता ने भी उसी रस्सी से लटक कर दे दी जान
आईआईटी-खड़गपुर में हाल के वर्षों में छात्रों की मौत की कई घटनाएं हुई हैं। जून 2024 में आईआईटी-खड़गपुर की एक अन्य छात्रा देविका पिल्लई कॉलेज परिसर में लटकी हुई पाई गई थी। अक्टूबर 2023 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र के किरण चंद्रा मृत पाए गए थे। इससे पहले 2022 में आईआईटी के एक अन्य छात्र फैजान अहमद परिसर में मृत पाए गए थे।