भारत के नंबर वन दुश्मन और अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा नाम दाउद इब्राहिम इस वक्त कहां और किस हालात में है? यह पुख्ता तौर से किसी को नहीं पता। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने के खबरें अक्सर सामने आती हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस की जिनका नाम दाउद इब्राहिम से जुड़ा। 6 जनवरी, 1983 को जन्मीं मेहविश हयात को फिल्म Load Wedding, Punjab Nahi Jaungi, और Actor in Law की वजह से जाना जाता है। हालांकि पिछले साल एक्ट्रेस अपने एक्टिंग की वजह से कम और अंडरवर्ल्ड के डॉन दाउद इब्राहिम के साथ अपने रिश्तों को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी रहीं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दाऊद से 27 साल छोटी इस अभिनेत्री को डॉन की माशूका तक बताया गया। मेहविश हयात ने अपना करियर आइटम नंबर से शुरू किया था। कहा जाता है कि दाउद इब्राहिम ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल कर मेहविश हयात को कई बड़े प्रोजेक्ट्स दिलाए।
हालांकि एक्ट्रेस से दाउद का कनेक्शन सबसे पहले साल 2019 में सामने आया। उस वक्त अभिनेत्री को पाकिस्तान के एक बड़े अवार्ड ‘Tamgha-e-Imtiaz’ से नवाजा गया था। उस वक्त एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मेहविश को यह अवार्ड मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोग यह देख कर सन्न रह गये थे।
ऐसा कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस को यह सम्मान दाउद इब्राहिम की वजह से ही मिला है। हालांकि खुद को दाउद के साथ जोड़े जाने पर एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मेरे खिलाफ जो बातें कही जा रही हैं मैं उनपर सफाई नहीं दूंगी’
धीरे-धीरे मेहविश हयात को ‘गैंगस्टर गुड़िया’ के नाम से भी जाना जाने लगा। मीडिया में ये भी खबरें आई कि सिर्फ अंडरवर्ल्ड डॉन ही नहीं बल्कि पाकिस्तान पीएम इमरान खान से लेकर कई दिग्गजों के साथ मेहविश हयात की नजदीकियां हैं। वह पाक पीएम की काफी करीबी भी हैं।
दाउद की नई प्रेमिका के तौर पर सुर्खियां बटोरने वाले मेहविश हयात के बारे में आपको बता दें कि वो कई फिल्मों में हॉट आइटम नंबर्स कर चुकी हैं और वो सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं। कई दिनों तक यह भी कहा गया कि मेहविश हयात को इंडस्ट्री में दाऊद इब्राहिम के साथ कथित तौर पर रिश्ते के चलते ही काम दिया जाता है। इस दबदबे की वजह से उसे कुछ हाई बजट फिल्में भी मिली है।