Pakistan Crime News: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में सास ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गर्भवती बहू की हत्या कर दी। फिर उसके शव के दर्जनों टुकड़े कर उसे तीन बोरे में भरा और घर से करीब 100 किलोमीटर दूर ले जाकर एक नाले में फेंक दिया। हालांकि, पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सास सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव को भी बरामद कर लिया है।
बेटी-पोते के साथ मिलकर हत्या को दिया अंजाम
मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। घटना पाकिस्तान के सियालकोट जिले की है। जानकारी अनुसार बीते हफ्ते सास सुघरान बीबी ने अपनी बेटी यास्मीन, पोता हमजा और दूर के रिश्तेदार नवीद के साथ मिलकर गर्भवती बहू को मौत के घाट उतार दिया।
फिर शव को ठिकाने लगाने और खुद को बचाने की फिराक में सभी ने मिलकर शव को छोटे छोटे टुकड़ों में काट दिया और उसे तीन बोरियों में भरकर 100 किलोमीटर दूर एक नाले में फेंक आए।
पूरी घटना में पुलिस ने बताया कि जारा कादिर नाम की महिला जिसकी उम्र 20 साल थी, पिछले हफ्ते अचानक लापता हो गई थी। वो गर्भवती थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को तीन बोरियों में एक महिला की कटी हुई लाश मिली। इस लाश की पहचान जारा के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि मामले में महिला की सास समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उदयपुर में मेकअप आर्टिस्ट की निर्मम हत्या
गौरतलब है कि बीते भारत के राजस्थान में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां के उदयपुर में एक मेकअप आर्टिस्ट की हत्या कर दी गई थी। वहीं, आरोपी ने उसके शव को छह टुकड़ों में काट कर अपने घर से पीछे ही दफन कर दिया था। पूरे मामले में पुलिस को तब सफलता हाथ लगी, जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी से पूछताछ की। मृतक मेकअप आर्टिस्ट की पहचान अनीता के रूप में हुई थी, जो शादीशुदा होने का साथ ही बच्चों की मां भी थी।